Advertisement
बच्चों से तकनीक सीखें पेंशनधारी
डाक महाध्यक्ष ऑल इंडिया पोस्टल और आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की झारखंड राज्य शाखा का पहला सम्मेलन रविवार को रांची जीपीओ में हुआ. मौके पर प्रत्येक वर्ष झारखंड डाक परिमंडल में पेंशनधारियों को सम्मानित करने की बात कही गयी. रांची : मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार-झारखंड अनिल कुमार ने पेंशनधारियों से अपील की है कि वे नयी […]
डाक महाध्यक्ष ऑल इंडिया पोस्टल और आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की झारखंड राज्य शाखा का पहला सम्मेलन रविवार को रांची जीपीओ में हुआ. मौके पर प्रत्येक वर्ष झारखंड डाक परिमंडल में पेंशनधारियों को सम्मानित करने की बात कही गयी.
रांची : मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार-झारखंड अनिल कुमार ने पेंशनधारियों से अपील की है कि वे नयी तकनीक को अपनायें. बच्चों से दोस्ती करें. बच्चे आधुनिक तकनीक के सबसे बढ़िया ट्यूटर हैं. उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों की दूसरी इनिंग सेवानिवृत्ति के बाद शुरू होती है. ऐसे में वे बच्चों को ज्ञान और संस्कार भी दें.
वर्तमान युग में अपना सम्मान खुद अर्जित करें. सरकार के स्वच्छता अभियान और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर समाज को रास्ता दिखलाने का काम करें. डाक महाध्यक्ष ऑल इंडिया पोस्टल और आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की झारखंड राज्य शाखा के पहले सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों की समस्याएं एक नियत अवधि में सुलझायी जायेंगी. प्रत्येक वर्ष झारखंड डाक परिमंडल में पेंशनधारियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डाक सप्ताह में भी पेंशनधारी निर्भीक होकर शामिल हों.
कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव के रामचंद्रन ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में पेंशनधारियों के लिए जो निर्णय लिये गये हैं, वह मान्य नहीं हैं. ग्रुप-1 की श्रेणी में एसोसिएशन की मांग है कि सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों के अंतिम वेतनमान और ग्रेड पे के आधार पर ही पेंशन तय की जाये. केंद्र सरकार की ओर से पोस्टल पेंशनधारियों के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित की गयी है, पर समिति पूरी तरह निष्क्रिय है.
एसोसिएशन की तरफ से इसको लेकर संसद का घेराव और नयी दिल्ली में रैली जैसे कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. देश भर के पेंशनधारियों को भी एकजुट करने का काम किया जा रहा है. सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र में रांची इकाई के सचिव एमजेड खान ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. सम्मेलन में सभी का स्वागत जीएन शर्मा ने किया. मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह, एसोसिएशन के केडी व्यथित समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement