10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादल ने पटना आने का न्योता स्वीकारा

प्रकाश पर्व : जागृति यात्रा के समापन समारोह में शािमल हुए नीतीश चंडीगढ़ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात कर उन्हें उन कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिन्हें गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पटना साहिब में आयोजित होने जा रहा […]

प्रकाश पर्व : जागृति यात्रा के समापन समारोह में शािमल हुए नीतीश
चंडीगढ़ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात कर उन्हें उन कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिन्हें गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पटना साहिब में आयोजित होने जा रहा है. वह प्रकाश पर्व को लेकर जारी जागृति यात्रा के समापन समारोह में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया, नीतीश कुमार ने बादल को जनवरी में होनेवाले समारोह से एक दिन पहले पटना साहिब आमंत्रित भी किया.
उनके साथ बिहार की पर्यटन मंत्री अनीता देवी भी थीं. बादल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री को शुक्रिया अदा किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से हर तरह के सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया. बादल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के प्रति जो समर्पण और प्रतिबद्धता दिखायी है, उससे हम अभिभूत हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जागृति यात्रा के साथ आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा तक पदयात्रा की और वहां तख्त श्री केशगढ़ साहिब में मत्था टेका. नीतीश कुमार ने 13 अक्तूबर को पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब से जागृति यात्रा को रवाना किया था. पंजाब के रोपड़ जिले के आनंदपुर साहिब सिखों का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. गुरु गोविंद सिंह आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी और 25 साल रहे थे.
जदयू की पंजाब इकाई को किया लांच
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को पार्टी की पंजाब प्रदेश इकाई को लांच किया. हालांकि, जदयू ने अगले साल होनेवाले पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला अब तक नहीं किया है. मोहाली के एसएएस नगर में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने प्रदेश पार्टी नेताओं को प्रखंड व जिला स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने को कहा, ताकि पंजाब में मजबूत संगठन तैयार हो सके और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें