अररिया : पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंटियों, कांड के अभियुक्तों, अापराधिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार इस सघन छापामारी अभियान में नगर थाना पुलिस ने तीन, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष ने एक,
पलासी थानाध्यक्ष ने दो, सिकटी में दो, फारबिसगंज में चार, सिमराहा में दो, जोगबनी में दो, बथनाहा थाना पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया. कुर्साकांटा थाना पुलिस ने एक, रानीगंज में दो, भरगामा में दो, नरपतगंज में दो, बौंसी में दो, फुलकाहा में दो व घुरना थाना पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया.