15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10.40 लाख के साथ एक गिरफ्तार

खगड़िया : राज्यरानी एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचे एक व्यक्ति को 10.40 लाख के साथ रेल पुलिस ने धर-दबोचा है. स्टेशन रोड स्थित मशाला व्यवसायी घनश्याम भगत का कर्मचारी जयराम सिंह के पास से दो-दो हजार के दो गड्डी (चार लाख रुपये) सहित कुल 10.40 लाख रुपये बरामद किये गये […]

खगड़िया : राज्यरानी एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचे एक व्यक्ति को 10.40 लाख के साथ रेल पुलिस ने धर-दबोचा है. स्टेशन रोड स्थित मशाला व्यवसायी घनश्याम भगत का कर्मचारी जयराम सिंह के पास से दो-दो हजार के दो गड्डी (चार लाख रुपये) सहित कुल 10.40 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.

पूछताछ में जयराम सिंह ने बताया कि यह रकम वह पटना स्थित मशाला के थोक विक्रेता आरके दत्ता के यहां पहुंचाने जा रहा था. बरामद रकम को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नौशाद आलम व इनकम टैक्स अधिकारी मनीष कुमार की मौजूदगी में गिनती की गयी. रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि बरामद रुपये में दो-दो हजार के नये नोट की दो गड्डी बरामद होना कई सवाल खड़ा करता है.

केंद्र सरकार की ओर से पांच सौ व एक हजार के नोटबंदी की घोषणा के बाद जिले में इतनी बड़ी मात्रा में रकम बरामदगी का पहला मामला है. उन्होंने बताया कि दो हजार के नये नोटों की दो-दो गड्डी कुल चार लाख रुपये एक व्यक्ति के पास मिलने से बैंक की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पाकर इनकम टैक्स अधिकारी डाॅ शिव कुमार जांच कर रहे हैं. संभवत: पूछताछ के बाद कई खुलासे हो
सकते हैं.
10.40 लाख के…
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया िक पकड़े गये नोट कहां से आये, इसका पूरा ब्योरा संबंधित व्यापारी से मांगा गया है. खगड़िया स्टेशन से 10.40 लाख रुपये नोट के साथ एक व्यक्ति के पकड़े जाने के मामले की जांच के लिए भागलपुर से असिस्टेंट निदेशक के नेतृत्व में इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंच चुकी है.
सीओ सह दंडाधिकारी, सदर अंचल नौशाद आलम ने कहा िक व्यापारी घनश्याम भगत के कर्मचारी जय राम सिंह से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पकड़े गये नोट रेल पुलिस के जिम्मे रहेंगे.
पटना जाने के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस पकड़ने के दौरान खगड़िया स्टेशन से जीआरपी ने दबोचा
झोला में रखे दो-दो हजार रुपये के नये नोटों की दो गड्डी सहित कुल 10.40 लाख रुपये बरामद
रेल पुलिस के हत्थे चढ़े स्टेशन रोड स्थित मसाला व्यापारी के कर्मचारी से पूछताछ कर रहे इनकम टैक्स अधिकारी
एक ही व्यक्ति के पास दो-दो हजार के नोटों की दो गड्डी मिलने से संबंधित बैंक की भूमिका की भी होगी जांच
बरामद रुपये व पकड़े गये व्यक्ति के साथ मौजूद अधिकारी.
बैंक में ज्यादा भीड़ होने के कारण व पटना के थोक विक्रेता की ओर से पैसे भेजने का दबाव रहने के कारण मैं अपने कर्मचारी जयराम सिंह के माध्यम से 10.40 लाख भेज रहा था. पुलिस की ओर से जब्त राशि का पूरा हिसाब है.
घनश्याम भगत, पान मशाला के थोक विक्रेता, स्टेशन रोड
गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह 10.40 लाख के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. भागलपुर से पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं. पकड़े गये व्यक्ति के पास से दो-दो हजार के दो गड्डी (चार लाख रुपये) बरामद होना बैंक की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है.
शरत कुमार, रेल थानाध्यक्ष, खगड़िया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें