13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथौड़ी पुलिस ने बिना प्राथमिकी दायर की चार्जशीट!

मुजफ्फरपुर : विशेष निगरानी न्यायालय ने सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यशैली का खुलासा किया है. हथौड़ी पुलिस ने कोर्ट को ऐसे केस की चार्जशीट सौंपने की जानकारी दी, जिस मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. कोर्ट को प्राथमिकी दर्ज किये जाने की जानकारी भी नहीं दी. पुलिस अब कह रही है कि न्यायालय […]

मुजफ्फरपुर : विशेष निगरानी न्यायालय ने सुनवाई के दौरान पुलिस की कार्यशैली का खुलासा किया है. हथौड़ी पुलिस ने कोर्ट को ऐसे केस की चार्जशीट सौंपने की जानकारी दी, जिस मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. कोर्ट को प्राथमिकी दर्ज किये जाने की जानकारी भी नहीं दी. पुलिस अब कह रही है कि न्यायालय में 31 अगस्त 2016 को आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है.

मामला परिवाद संख्या -70/2006 से जुड़ा है. यह खुलासा हथौड़ी थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव की ओर से न्यायालय में भेजे गये – 26 अक्तूबर 2016 के पत्र से हुआ है. पत्र में थानाध्यक्ष ने लिखा है कि मामले में अंतिम प्रतिवेदन संख्या-168/2016 दिनांक – 31/8/2016 सत्य है और इसकी चार्जशीट समर्पित की जा चुकी है. पुलिस की इस जानकारी पर कोर्ट ने नाराजगी जतायी है.

निगरानी न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार ने सुनवाई के दौरान संचिका देखी, तो पता चला िक हथौड़ी पुलिस न तो अबतक प्राथमिकी भेजी और न ही अंतिम प्रतिवेदन सौंपा है. लेकिन, चार्जशीट सौंपने का दावा कर रही है. हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहिलारामपुर निवासी योगेंद्र मल्लिक ने ठगी धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम के (राशन की कालाबाजारी को लेकर) तहत 28 दिसंबर 2006 को विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. जिसमें एसडीओ पूर्वी नरेंद्र मंडल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बोचहां रंजीता वर्मा व सहिला रामपुर पंचायत के डीलर लक्ष्मी प्रसाद को आरोपित बनाया था. जिसके बाद न्यायालय ने सुनवाई के दौरान पाया कि मामला सिर्फ डीलर के विरुद्ध ही बनता है. एसडीओ पूर्वी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का नाम परिवाद पत्र से िनकाल िदया था. इसके बाद िनगरानी एसपी को जांच का आदेश िदया गया था, जहां निगरानी ने डीलर के विरुद्ध जांच में मामला सत्य पाते हुए निगरानी कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए को हथौड़ी थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.
थानाध्यक्ष को िवशेष िनगरानी कोर्ट ने संिचका के साथ तलब िकया
दस साल पुराना मामला
डीलर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर दर्ज कराया गया था मामला
िनगरानी की जांच में मामले को पाया गया था सत्य
कांटी में हत्या
वारदात. मंगल लोक मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग
हमले में कपड़ा व्यवसायी जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें