14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर 30 किमी तक लगा महाजाम

परेशानी . एक सप्ताह से चेक पोस्ट पर जारी है जाम का सिलसिला कुचायकोट : रविवार को घने कोहरे ने जहां रफ्तार पर विराम लगा दिया वहीं चेक पोस्ट पर लिंक फेल से हाइवे पर तीस किमी लंबा जाम लग हुआ है. हाइवे पर जाम का सिलसिला विगत एक सप्ताह से जारी है, जिसमें फंस […]

परेशानी . एक सप्ताह से चेक पोस्ट पर जारी है जाम का सिलसिला

कुचायकोट : रविवार को घने कोहरे ने जहां रफ्तार पर विराम लगा दिया वहीं चेक पोस्ट पर लिंक फेल से हाइवे पर तीस किमी लंबा जाम लग हुआ है. हाइवे पर जाम का सिलसिला विगत एक सप्ताह से जारी है, जिसमें फंस कर चालक और ड्राइवर के साथ सवारी भी छटपटा रहे हैं. गौरतलब है कि बलथरी चेक पोस्ट का सर्वर विगत एक सप्ताह से डाउन है. नतीजतन उत्तर प्रदेश से आने वाली गाड़ियों को चेक पोस्ट पार करने में 18 से 20 घंटे लग रहे हैं.
रविवार को भी हालात में सुधार नहीं हुआ. चेक पोस्ट से लेकर तमकुही तक तीस किमी में लंबा जाम लगा हुआ है. एनएच 28 के हालात यह है कि एक ओर के लेन में गाड़ियों की तीन कतारें लगी हुई हैं वहीं दूसरे लेन में भी कई गाड़ियां घुस गयी हैं, जिससे परिचालन में भारी कठिनाई का
सामना करना पड़ रहा है. रविवार को लगभग दो हजार से अधिक ट्रकें जहां फंसी रहीं वहीं कई टूरिस्ट गाड़ियां भी जाम की शिकार हुई. हालात में सुधार कब होगा, कहना मुश्किल है. फिलहाल ट्रक चालकों का सड़क ही आशियाना बन गया है जहां कई भूखे प्यासे समय काट रहे हैं तो कई सड़क पर हीं भोजन बना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रविवार की सुबह का आगाज कोहरे से हुआ. घने कोहरे के कारण हाइवे पर रफ्तार थम सी गयी. सैकड़ों गाड़ियां हाइवे पर खड़ी रहीं, जिससे छोटी गाड़ियों के परिचालन में परेशानियां हुई. संवाद प्रेषण तक जाम टूटने की कोई उम्मीद न थी.
सीमावर्ती गांवों में बढ़ी परेशानी : जाम लगने से बिहार और उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से अधिक गांवों की परेशानी बढ़ गयी है. हालात यह है कि यदि कोई बीमार हुआ तो एक लेन पार करने में ग्रामीणों को दो घंटे तक का समय लग जा रहा है. कई आवश्यक कार्य लोगों के छूट जा रहे हैं. जाम का नजारा यह है कि आवश्यक कार्यों को छोड़ कर ग्रामीण कहीं आ जा रही रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लतवां माधोपुर, बसडीला, सलेमपुर, सिमरांव, राजभर हफुआ सहित एक दर्जन गांव जहां प्रभावित है वहीं बिहार के बथना, अमवां, भोभीचक मैरवां, ढोढवलिया, पोखरभिंडा, भोंपतापुर सहित कई गांवों के ग्रामीण जाम से त्रस्त हैं.
चेक पोस्ट पर नही सुधरे सर्वर के हालात
जाम में फंसी गाड़ियां.
क्या है जाम का कारण
सर्वर की स्थिति में सुधार नहीं
चेक पोस्ट पर है मनमानी व्यवस्था
चेक पोस्ट पार कराने में अवैध वसूली
सुधार को किया जा रहा नजरअंदाज
कोहरे से भी पड़ा प्रभाव
जाम से क्या है नुकसान
लाखों की आवश्यक वस्तुएं हो रही बर्बाद
मरीजों की बढ़ी परेशानी
उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच आवागमन में हो रहा दिक्कत
वैकल्पिक मार्ग से जाने की विवशता
क्या कहते हैं अधिकारी
सर्वर में सुधार नहीं हुआ है. इसके बावजूद भी ऑफ लाइन कार्य करा करके गाड़ियों को पार कराया जा रहा है. थोड़ी सी परेशानी है, जाम का ज्यादा कारण कोहरा है.
अमिताभ मिश्रा, वरीय वाणिज्य कर उपायुक्त, बैरियर प्रभारी गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें