हसनपुरा : अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रथम सम्मेलन पर्यवेक्षक शीतल पासवान की अध्यक्षता में रविवार को दिवंगत घुघुली प्रसाद सभागार में आयोजित किया गया. इसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन माले नेता सह संयोजक हृदयानंद यादव ने किया. किसानों को संबोधित करते हुए
शीतल पासवान ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री की नोटबंदी को लेकर किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. नीतीश सरकार में भी समय पर किसानों को खेती करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. खेती का समय आता है तो ब्लॉक से सस्ते दामों पर खाद-बीज मिलने की बात कही जाती है, लेकिन खेतों की बुआई करने के बाद खाद-बीज मिलता है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ आज 28 नवंबर हो होने वाली देश में आम हड़ताल में हमारी पार्टी समर्थन करती है. मौके पर दयानंद प्रसाद, जगदीश भगत, जमाल अहमद, सोबराती अंसारी, राजेश ठाकुर, रामायण पङित, मुस्लीम अंसारी, बलिस्टर यादव आदि उपस्थित थे.