मुंबई : अभिनेतानील नितिन मुकेश अगले साल शादी करेंगे. उन्होंने अपने करीबी मित्र रूक्मिणी सहाय के साथ इसी साल दशहरा में सगाई की थी. बताया जा रहा है कि इस सगाई के समारोह में नील नितिन मुकेश के परिवार के कुछ गिने -चुने लोग ही शामिल हुए थे. नील ने अपने ट्वीटर अकाउंट में कुछ तसवीरें पोस्ट की है.
रुक्मिणी सहाय एविएशन इंडस्ट्री में काम करती हैं. दोनों परिवार एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. नील की हाल ही में ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म उतनी चली नहीं. नील को कुछ फिल्मों के लिए दर्शकों ने सराहा है. इन फिल्मों में जेल, न्यूयार्क जैसे फिल्म शामिल है. नील प्रख्यात गायक मुकेश के परिवार से आते हैं.