25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण

हुई कार्रवाई . करीब 65 शिक्षकों का काटा गया अनुपस्थित अवधि का वेतन जिलाधिकारी के आदेश पर हुई जांच में 18 स्कूल बंद पाये गये हैं. एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में कम उपस्थिति पायी गयी. आधे दर्जन स्कूल से छात्रवृति व पोशाक वितरण में गड़बड़ी मिली है. बांका : जिलाधिकारी डॉ़ निलेश देवरे के […]

हुई कार्रवाई . करीब 65 शिक्षकों का काटा गया अनुपस्थित अवधि का वेतन

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई जांच में 18 स्कूल बंद पाये गये हैं. एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में कम उपस्थिति पायी गयी. आधे दर्जन स्कूल से छात्रवृति व पोशाक वितरण में गड़बड़ी मिली है.
बांका : जिलाधिकारी डॉ़ निलेश देवरे के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक निर्देश जारी कर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यपकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण पुछा है़ जिले में पहली बार शिक्षकों के उपर की गयी बड़ी कार्रवाई से शिक्षकों के बीच हड़कंप का माहौल है़ मालूम हो कि डीएम ने गत 20 सितंबर को जिले के विभिन्न विद्यालयों का जिला से प्रतिनियुक्त एवं स्थानीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था़
अधिकारियों द्वारा की गयी एक दिवसीय निरीक्षण में कई विद्यालयों में भारी अनियमितता पायी गयी थी. कहीं विद्यालय बंद पाये गये थे तो विभिन्न विद्यालयों के कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे़ साथ ही साथ कई विद्यालयों में मध्याहन भोजन में गड़बड़ी एवं बंद होने तो कहीं छात्रवृति व पोशाक वितरण में धांधली उजागर हुई थी़ इसको लेकर विभाग ने कार्रवाई करने का एक आदेश संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जारी करते हुए एक रिपोर्ट विभाग को सुपूर्द करने की बात कहीं है.
कहां व किन विद्यालयों के शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
बांका प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलूटीकर के शिक्षिका मेहर फातमा, मध्य विद्यालय रैनियां के शिक्षक सदानंद यादव, मध्य विद्यालय जोगडीह प्रीति कुमार, मध्य विद्यालय भिटटी के शिक्षक प्रभाष कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय बाधीतरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रोन्नत मध्य विद्यालय समुखिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रोन्नत मध्य विद्यालय पुरानी लहैता के प्रभारी एचएम, प्रावि मुर्गीडीह के पदस्थापित शिक्षक, प्रावि बाबुटोला के पदस्थापित शिक्षक, प्रो मवि नोनिहारी के पदस्थापित शिक्षकों आदि का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है एवं संबंधित स्कूल के प्रभारी एचएम से स्पष्टीकरण पुछा गया है़
अमरपुर प्रखंड के प्रावि नवटोलिया के प्रभारी, प्रो. म. वि. सुडिहरी यादव टोला के शिक्षक सुमन कुमार एवं मवि सुडिहारी के शिक्षक आदि का एक दिन का वेतन को काटा गया है एवं स्पष्टीकरण पुछा गया है़
बाराहाट प्रखंड अंतर्गत मवि खड़हारा के शिक्षक प्रशिक्षण पर कब से गये थे़ प्रो मवि बेलूटीकर के शिक्षक अवध कुमार यादव एवं प्रो मवि महुआ के शिक्षक समीर कुमार आदि का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पुछा गया है़
रजौन प्रखंड के आ मवि धौनी के शिक्षक संजय कुमार, मवि महदा के प्रभारी एचएम, मवि मालती के शिक्षक मो़ बहजाद करीम एवं सीमा शशिकर एवं प्रो मवि मोहना के शिक्षक अरूण कुमार आदि का वेतन कटौती एवं वेतन स्थगन के आदेश के साथ स्पष्टीकरण पुछा गया है़
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत आमवि पपरेवाकला,
प्रावि कुर्माटाढ, प्रो मवि लीलावरण एवं प्रो मवि राजवाड़ा बंद पाया गया़ संबंधित विद्यालयों के प्रभारी एचएम से स्पष्टीकरण के साथ सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन बंद कर दिया गया है़ वहीं प्रो मवि सुपाहा के 6 शिक्षक अनुपस्थित थे़ प्रो मवि दर्वेपट‍्टी के शिक्षक चंदा कुमार एवं मुस्ताक आलम बिना सूचना के अनुपस्थित थे एवं प्रावि तेलंगवा के एचएम से स्पष्टीकरण के साथ अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया़
चांदन प्रखंड क्षेत्र के प्रो मवि जेरूआ के प्रभारी एचएम, प्रो मवि होरीलवा के प्रभारी एचएम, संस्कृत प्रावि चांदन के प्रभारी एचएम, प्रावि पारडीह के शिक्षक अखिल कुमार, प्रावि डुमरकोल के शिक्षिका निर्जला कुमारी, प्रो मवि गौरीपुर के शिक्षक उत्तम कुमार, मवि राता फुल्लीडुमर के शिक्षक मनोज कुमार, एनपीएस राता के प्रधान शिक्षक एवं एनपीएस उलवा के शिक्षिका बेबी कुमारी आदि से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन काटा गया है़
बेलहर प्रखंड के मवि मटिहानी के शिक्षक योगेंद्र कुमार, प्रावि मथुरा के एचएम, प्रो मवि लुल्हा के शिक्षक संजय कुमार एवं सगीना मरांडी एवं प्रो मवि तिलवरिया के शिक्षक कपिल गवास्कर आदि से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोका गया है़
बौंसी प्रखंड के उ.मवि ब्रहमपुर के शिक्षक सुनील कुमार, प्रावि गुरूआवरण के शिक्षक जफर अहमद एवं राजेंद्र यादव, उ.मवि झरना के शिक्षक राजीव कुमार रंजन व कृति प्रसाद यादव, प्रावि बैदाचक के प्रभारी एचएम, मवि बरमसिया के शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, मवि झपनियां के एचएम, उ.मवि डहुआ के शिक्षक सदमा अंसारी एवं मो़ बहादजमा,
प्रावि बाघमारी के शिक्षिका आरती कुमारी, उ.मवि ललमटिया के शिक्षिका नूतन मिश्रा, प्रो मवि पोराय उर्दू के एचएम, प्रो मवि बगडुम्मा के शिक्षक फैयाज अहमद एवं दिलीप कुमार एवं आदर्श मवि बौंसी के शिक्षक रवि कुमार मंडल से स्पष्टीकरण मांगते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा गया है़
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मवि विरनौधर के शिक्षक शिव कुमार पंडित व अरविंद कुमार, प्रावि सुगनी के शिक्षक सुधीर पासवान, प्रावि गिद्वौरा के शिक्षिका रंजु कुमारी, प्रो मवि कर्णपुर के शिक्षिका मीना कुमारी, आ.मवि वंशीपुर के शिक्षिका इंद्र कुमारी एवं राजकीय बुनियादी वि. गढीकुर्मा के एचएम आदि से स्पष्टीकरण पुछते हुए एक दिन का वेतन व अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा गया है़
फुल्लीडुमर प्रखंड के नव.प्रावि अनुसूचित जाति (तेलिया हरिजन) के शिक्षक संजय यादव, मंजु कुमार, नव प्रावि मुशहरी के शिक्षक विभिषन हरिजन, प्रो मवि तेलिया नवटोलिया के शिक्षिका रीना कुमारी आदि से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा गया है़
इस संबंध में विभाग ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है़ साथ ही किये गये कार्रवाई की रिपोर्ट जिला कार्यालय में सप्ताह दिन के अंदर जमा करने की बात कही गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें