10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से 20 से अधिक लोग घायल

जमीन पर कब्जा के लिए दबंगों ने ढाया कहर. पिटाई, आगजनी, फायरिंग 100 से अधिक झोपड़ियों को किया आग के हवाले 50 चक्र गोलियां चलायीं गंगा से निकली दस एकड़ जमीन पर कब्जा के लिए ढाया कहर मुखिया, सरपंच और पंसस पर लगाया आरोप नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा के झल्लूदास […]

जमीन पर कब्जा के लिए दबंगों ने ढाया कहर. पिटाई, आगजनी, फायरिंग

100 से अधिक झोपड़ियों को किया आग के हवाले
50 चक्र गोलियां चलायीं
गंगा से निकली दस एकड़ जमीन पर कब्जा के लिए ढाया कहर
मुखिया, सरपंच और पंसस पर लगाया आरोप
नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा के झल्लूदास टोला के गंगा दियारा में शनिवार को दबंगों ने ग्रामीणों पर जमकर कहर ढाया. गंगा से निकली दस एकड़ जमीन पर कब्जा जमाने के लिए लभभग सौ घरों में आग लगा दी. उस जमीन पर बसे लोगों ने जरा भी विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जम कर पीटा. दहशत पैदा करने के इरादे से करीब 50 चक्र गोलियां भी चलायीं. दबंगों के तांडव में करीब 20 लोग घायल हो गये. सभी का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घायलों में दिलीप महतो, मीना देवी, कारेलाल महतो, सुरेंद्र महतो, योगींद्र ठाकुर, नीतीश कुमार, मिथुन कुमार,
अखिलेश कुमार, प्रकाश कुमार, मदन महतो, उर्मिला देवी, महुता देवी शामिल हैं. एक व्यक्ति बल्ली महतो के लापता होने की भी बात कही जा रही है.पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग जहां बसे हैं वह गंगा पार का क्षेत्र है. सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव के मुखिया भोला मंडल, सरपंच विष्णुदेव मंडल, पंचायत समिति सदस्य वकील मंडल, भूजो मंडल, मटकू महतो, दारा सिंह आदि हरवे हथियार से लैस हो कर आ धमके और गाली गलौज करने लगे. ग्रामीणों ने विरोध किया तो वे लोग हथियार के कुंदे से पिटाई करने लगे. महिलाओं और बच्चों की भी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान उन लोगों ने करीब सौ घरों में आग लगा दी. देखते ही देखते सभी की झोंपड़ियां राख में तब्दील हो गयीं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर वे लोग नहीं भागतेे, तो उन्हें जान से मार दिया जाता. दोपहर बाद कई ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया. पीड़ित ग्रामीणों ने 16 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और थानाध्यक्ष अनि सुचित कुमार ने गांव पहुंच कर वारदात की जानकारी ली.
क्या है मामला
पीड़ितों ने बताया कि वर्ष 1930 के सर्वे में उक्त दस एकड़ जमीन गंगा नदी के कटाव में विलीन हो गयी थी. इस साल जमीन गंगा की कोख से बाहर निकली है. उस जमीन पर करीब 100 गरीब परिवार बस गये. लोगों का कहना है कि इस जमीन पर गांव के मुखिया बाहुबली भोला मंडल की गिद्ध दृष्टि है. वह जमीन बार-बार खाली करने की धमकी दे रहे थे. जब उन लोगों ने जमीन खाली नहीं की, तो मुखिया व अन्य ने मिल कर उन पर कहर ढा दिया.
कहते हैं एसडीपीओ
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. रंगरा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें