साहिबगंज में भी चोरी-छिपे कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है. कोल माफिया की सक्रियता की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला बरामद किया है. छापेमारी के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप है.
Advertisement
15 टन अवैध कोयला जब्त कार्रवाई . जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के भवानी चौकी के निकट पुलिस का छापा
साहिबगंज में भी चोरी-छिपे कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है. कोल माफिया की सक्रियता की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला बरामद किया है. छापेमारी के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप है. साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के भवानी चौकी के निकट झगड़ू चौकी स्थित रमेश यादव के बथान से शनिवार […]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के भवानी चौकी के निकट झगड़ू चौकी स्थित रमेश यादव के बथान से शनिवार को अवैध कोयला के भंडार की सूचना पर छापेमारी की. जिसमें 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झगड़ू चौकी में अवैध तरीके से कोयला का भंडार किया गया है. जिसके आधार पर मुफस्सिल थाना व जिरवाबाड़ी थाना ने संयुक्त रूप से छापामारी की. इस क्रम में पाया कि जेसीबी मशीन द्वारा कोयला को निकाला जा रहा था.
पुलिस जवान की नजर एक पीला प्लास्टिक के बैग पर गयी. जब प्लास्टिक की बैग को खोला गया तो उस में देशी रिवाल्वर मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि अवैध कोयला भंडार की गुप्त सूचना मिली थी. जिसकी सूचना एसपी को दिया गया. एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की के साथ जिरवाबाड़ी थाना दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर भंडारित कोयला को जब्त किया गया है. वहीं अवैध देशी रिवाल्वर को भी जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें रमेश यादव को अभियुक्त बनाया गया है. जिस पर धारा 379, 411, 25/आइबीए/ऑर्म्स एक्ट लगाया गया है. इसके पूर्व विशेष शाखा के इंस्पेक्टर विनोदानंद सिंह उक्त स्थल पर जाकर निगरानी व जांच की थी. उन्हीं के सूचना के आधार पर छापामारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement