10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झल्लूदास टोला में हर तरफ राख ही राख.

नवगछिया : झल्लूदास टोला के पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग जहां बसे हैं वह गंगा पार का क्षेत्र है. सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव के मुखिया भोला मंडल, सरपंच विष्णुदेव मंडल, पंचायत समिति सदस्य वकील मंडल, भूजो मंडल, मटकू महतो, दारा सिंह आदि हरवे हथियार से लैस हो कर आ धमके और […]

नवगछिया : झल्लूदास टोला के पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग जहां बसे हैं वह गंगा पार का क्षेत्र है. सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव के मुखिया भोला मंडल, सरपंच विष्णुदेव मंडल, पंचायत समिति सदस्य वकील मंडल, भूजो मंडल, मटकू महतो, दारा सिंह आदि हरवे हथियार से लैस हो कर आ धमके और गाली-गलौज करने लगे. ग्रामीणों ने विरोध किया तो वे लोग हथियार के कुंदे से पिटाई करने लगे. महिलाओं और बच्चों की भी बेरहमी से पीटने लगे. अगर हमलोग नहीं भागतेे, तो वे लोग जान से मार देते. दोपहर बाद कई ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया.

चीत्कार करते रहे लोग, पीटते रहे दबंग : ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग उक्त परती जमीन पर अपने मवेशियों को रखते हैं और किस तरह से अपना गुजर बसर करते हैं. सुबह गांव के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, तभी 15-20 लोग आ धमके. वे लोग जमीन खाली करने को कहने लगे. कुछ युवकों ने विरोध किया तो वे लोग बेरहमी से मारपीट करने लगे. पति को बचाने जो भी महिलाए सामने आ रही थी उसे भी पीटा जाने लगा.
रो रहे बच्चों को फुटबॉल की तरह मारा : रो रहे बच्चों को फुटबॉल की तरह पैर से मारा जाने लगा. इस दौरान उन लोगों ने झोपड़ियों में घुस कर मिट्टी तेल निकाला और एक तरफ से सभी झोपड़ियों में आग लगा दी. इसके बाद तो पूरे टोले में चीख-पुकार मचने लगी. अपराधी झोपड़ी पर रोड़े मार कर आग को और भड़का रहे थे. कुछ लोग ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे.
भाकपा माले ने दी आंदोलन की चेतावनी : भाकपा माले के काॅमरेड बिंदेश्वरी मंडल ने घटना के बाद मोरचा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि उक्त जमीन पर अगर बेघर और आर्थिक रूप से विपन्न लोग रह रहे थे. पुलिस जल्द से अपराधियों को गिरफ्तार करे, अन्यथा माले चरणबद्ध आंदोलन करेगा. काॅमरेड प्रणेश समदर्शी ने कहा कि इस तरह की घटना प्रशासनिक सुस्ती का परिणाम है. बेघरों को उसी जमीन पर बसाया जाये और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाये, नहीं तो हम आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें