चिरिया : चरण कच्छप मेमोरियल नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार से चिरिया गांधी मैदान में किया गया, जिसमें कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया. उदघाटन मैच चिरिया एनएफसी बनाम मनोहरपुर के चट्टान ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें एनएफसी चिरिया की टीम 1-0 से विजयी रही.
इसे पूर्व स्व चरण कच्छप की तसवीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. इसके बाद पूर्व जिला परिषद बमिया मांझी और मुखिया सलिल बारला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आयोजन में मंगल हांसदा, मुचराय साडिल, सुनील होरो, विश्वनाथ हरिजन, रामकिशुन मुखी, समीर बारला, रंजीत दास, हैरान सुरीन, सिकंदर बोदरा, सुनील दास, लाल सामद, इंद्रजीत तांती आदि योगदान दे रहे हैं.