बरौली में बरामद शराब को दिखाते पुलिस अधिकारी.
Advertisement
शराब तस्करों ने थानेदार पर किया हमला, घायल
बरौली में बरामद शराब को दिखाते पुलिस अधिकारी. हमले के बाद भी दो तस्करों को शराब के साथ दबोचा थानेदार का अस्पताल में चल रहा है इलाज गोपालगंज : शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के दौरान उनके द्वारा किये गये हमले में विशंभरपुर के थानेदार विकास कुमार सिंह घायल हो गये. हालांकि घायल स्थिति में […]
हमले के बाद भी दो तस्करों को शराब के साथ दबोचा
थानेदार का अस्पताल में चल रहा है इलाज
गोपालगंज : शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के दौरान उनके द्वारा किये गये हमले में विशंभरपुर के थानेदार विकास कुमार सिंह घायल हो गये. हालांकि घायल स्थिति में ही उन्होंने दोनों तस्करों को शराब के साथ पकड़ कर टाउन थाने को सौंप दिया. जादोपुर थाना क्षेत्र से लौटने के दौरान विशंभरपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार की नजर बाइक पर सवार दो तस्करों पर पड़ी. थानेदार ने लोहिया पुल के समीप आगे से घेर लिया. रोकने का प्रयास करने पर तस्कर बाइक लेकर भागने लगे.
पकड़ने के दौरान तस्करों ने हमला कर दिया. थानेदार की बांह में फ्रैक्चर हो गयी है. हालांकि दोनों तस्करों को बाइक समेत पकड़ लिया गया. तस्करों में पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रौशन कुमार शुक्ला एवं सुनील पासवान है. उनके पास से 25 बोतल विदेशी बलंडर तथा 10 बोतल 700 एमएल की शराब बरामद की गयी. दोनों यूपी के सलेमगढ़ से शराब लेकर जादोपुर मंगलपुर पुल के रास्ते चंपारण जा रहे थे. पकड़े गये तस्करों से नगर थाने की पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
वहीं, बरौली संवाददाता ने खबर दी है कि बरौली कोल्ड स्टोर के समीप उपेद्र म्यूजिकल ग्रुप नाच पार्टी में 180 एमएल की बैग पाइपर विस्की के साथ डांस कर रही नेहा कुमारी को बरौली के थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement