गुठनी (सीवान) : थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के बिनटोली निवासी गंगासागर साहनी (38 वर्ष ) के जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार होने के मामले के बाद एक बार फिर प्रशासन की नींद खुली है. प्रशासन ने छपरा व सीवान के अलावा बलिया जिले की पुलिस की संयुक्त टीम के साथ दियारा क्षेत्र में छापेमारी की योजना बनायी है.
जिनके द्वारा दियारा क्षेत्र में चल रही कच्ची शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया जायेगा. गंगा सागर के जहरीली शराब पीने के खुलासे के बाद डीएम महेंद्र कुमार ने आबकारी विभाग की टीम को छापेमारी का आदेश दिया है. छापेमारी दल में एसआइ सत्येंद्र कुमार, गोपीकृष्ण, मनोज कुमार व चंद्रमणि शामिल थे. उधर, जहरीली शराब से पीड़ित गंगासागर साहनी के घर पहाड़ टूट पड़ा है. उसके घर पत्नी मलतुला देवी व पांच छोटे बच्चे हैं. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने कहा कि सीवान,सारण व यूपी बलिया जिले की पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी करेगी.