श्री गिलुवा ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन सहित अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि उन्हें तीर-धनुष उठाने के बजाय, सीएनटी एक्ट में संशोधन के सवाल पर अपना पक्ष बताना चाहिए. यह भी बताना चाहिए कि संशोधन में कहां राज्य के रैयतों का अहित छिपा है, परंतु वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं. उनके पास कोई सटीक तर्क और तथ्य नहीं है. श्री गिलुवा ने कहा कि राज्य की जनता ऐसे नेताओं के झांसे में आनेवाली नहीं है. जनता को रघुवर सरकार पर पूरा भरोसा है.
Advertisement
तोड़फोड़ करनेवालों पर कार्रवाई करे सरकार
रांची: प्रदेश भाजपा ने झारखंड बंद के दौरान राज्य भर में हुई हिंसा व तोड़फोड़ की निंदा की है. साथ ही राज्य सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि राज्य का प्रतिपक्ष अब मुद्दा विहीन और दिशा विहीन हो चुका है. बौखलाहट में हिंसक […]
रांची: प्रदेश भाजपा ने झारखंड बंद के दौरान राज्य भर में हुई हिंसा व तोड़फोड़ की निंदा की है. साथ ही राज्य सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि राज्य का प्रतिपक्ष अब मुद्दा विहीन और दिशा विहीन हो चुका है. बौखलाहट में हिंसक आंदोलन का सहारा ले रहा है. राज्य का प्रतिपक्षी दल केवल जनता से नकारे हुए चंद नेताओं की जमात बनकर रह गया है, जिनकी जमीनी पकड़ बिल्कुल ही समाप्त हो गयी है.
विपक्षी दलों की एकता की खुली पोल : प्रतुल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा पिछले दिनों से जारी एकता की नाटक की पोल 25 नवंबर को बंद के दौरान खुल गयी. उन्होंने कहा कि ऐसे भी विपक्ष की एकता कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि पूरे राज्य में बंद को फ्लॉप करा कर जनता ने रघुवर सरकार के विकास के एजेंडे पर मुहर लगा दी है. विपक्ष झूठी एकता की बात कह कर जनता को बरगलाने में लगा है. पिछले दिनों विपक्ष द्वारा आहूत बंद में झामुमो, झाविमो, कांग्रेस, जदयू व वामदलों के नेता अलग-अलग गुटों में बंट कर निकले. मीडिया में भी नेताओं ने उस दिन अलग-अलग बात की. एकता की बात करने वालों में कोई सामंजस्य नहीं दिखा. सब अपनी डफली बजाते दिखे. इससे यह साफ है कि एकता की बात सिर्फ छलावा मात्र है और ये विपक्षी दल जनता को मूर्ख समझने की गलती कर रहे हैं. राज्य हित में रघुवर सरकार अपने विकास के एजेंडे पर हर संभव तत्पर एवं वचनबद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement