योगापट्टी : नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव की विवाहिता सबेया खातून पति मशहूर अंसारी ने दहेज के लिए शादी के छह साल बाद प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने पति के अलावा सास सहबानो खातून, ससुर मुनीब अंसारी, देवर तबरेज अंसारी, तबारक अंसारी, ननद रूबी खातून को नामजद किया है.
आरोप लगाया है कि ये सभी उससे एक लाख रूपये नकद और एक भैंस की मांग करते हुए उसके साथ हमेशा मारपीट करते हैं. उसका खाना भी बंद कर दिया जाता है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.