22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले लेट-लतीफी के लिए थी मशहूर, अब बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का नहीं है पता!

बरौनी : सही पढ़ रहे हैं आप. बिहार के बरौनी से मध्यप्रदेश के ग्वालियर तक सवारियों को ढोने वाली बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक पखवाड़े पहले तक यात्रियों में लेट-लतीफी के लिए मशहूर थी. आज सप्ताह से ऊपर हो गया है, लेकिन इस ट्रेन का कहीं पता नहीं चल पा रहा है. ट्रैक से इसका […]

बरौनी : सही पढ़ रहे हैं आप. बिहार के बरौनी से मध्यप्रदेश के ग्वालियर तक सवारियों को ढोने वाली बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक पखवाड़े पहले तक यात्रियों में लेट-लतीफी के लिए मशहूर थी. आज सप्ताह से ऊपर हो गया है, लेकिन इस ट्रेन का कहीं पता नहीं चल पा रहा है. ट्रैक से इसका गायब हो जाने के कारण इसमें बैठकर सफर करने वाले सवारी तो हलकान हो ही रहे हैं, रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी खासे परेशान हैं.

चौंकाने वाली बात यह भी है कि बिहार को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली इस ट्रेन का अता-पता बीते एक हफ्ते से नहीं है और इसकी ढंग से जानकारी मंडल कार्यालय के अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में इस ट्रेन से सफर करने वालों का भरोसा टूटता जा रहा है.

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के अनुसार, यह ट्रेन रोजाना शाम को करीब 6.45 बजे बरौनी से खुलती थी, जो दूसरे दिन शाम को करीब 7.45 बजे ग्वालियर पहुंचाती थी. करीब 25 घंटे में बरौनी से ग्वालियर का सफर तय कराने वाली यह ट्रेन पहले 24 से 25 घंटे तक की देरी से चल रही थी. फिर 50 घंटे की देरी से चलने की सूचना मिली और अब स्थिति यह है कि किस दिन की ट्रेन कब आ-जा रही है, इसका कोई पता ही नहीं है.

इस ट्रेन का परिचालन का कोई समय निर्धारित नहीं होने के कारण ट्रेन में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यात्रा की तिथि के दिन ट्रेन में सवार पर पता चलता है कि यह ट्रेन दो दिन पूर्व की है. यात्रियों का कहना है कि उन्हें ट्रेन की तारीख की सही जानकारी नहीं ही मिल रही है. उनकी दिक्कत तब और बढ़ गयी है, जब ट्रेन के परिचालन से संबंधित सही जानकारी उन्हें इंटरनेट के जरिये भी नहीं मिल पा रही है. स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से पूछने पर भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है.

इस संबंध में बरौनी के स्टेशन अधीक्षक वीके साहा का कहना है कि कानपुर ट्रेन हादसे के बाद से ही रेलगाड़ियों के परिचालन में देर हो रही है. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि कानपुर रेलखंड में पटरियों पर कराये जा रहे कार्य को लेकर परेशानी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की समस्या से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें