धनबाद: विवि की ओर से जिले के लिए गठित स्पेशल यूनिट के सदस्यों ने शनिवार को भी कॉलेजों का जायजा लिया. जीएन कॉलेज के प्राचार्य एवं यूनिट के सदस्य प्रो पी शेखर ने बताया कि अमूमन सभी जगह स्थिति अच्छी है. आरएसपी कॉलेजों में प्रत्याशियों के साथ आरओ ने बैठक कर चुनाव संबंधी जानकारी दी है. लॉ कॉलेज, धनबाद में भी चुनाव की बेहतर तैयारी है, यहां मतदान को दो बूथ होंगे. मतदान के बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगा. देर रात तक परिणाम भी मिल जायेगा.
संपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी : चुनाव प्रचार को अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इसको देखते हुए प्रत्याशी छात्र मतदाताओं से संपर्क के लिए अभियान चला रहे हैं. प्रत्याशी व उनके समर्थक सोशल मीडिया पर भी छात्र मतदाताओं से जुड़ रहे हैं. फेसबुक हो, ऑरकुट या चाहे व्हाट्सएप्प ही, हर जगह मतदाता छात्र-छात्राओं से संपर्क किया जा रहा है.