15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में दो पक्ष भिड़े, मुखिया पर हमला

वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को कराया शांत लालगंज : थाना क्षेत्र की बसंता जहानाबाद पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह पर शुक्रवार की सुबह रास्ते के विवाद में हुए जानलेवा हमले ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. देखते-देखते दो गुटों में भारी तनाव हो गया. सूचना के बाद पहुंची चार थानों की पुलिस के साथ […]

वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को कराया शांत
लालगंज : थाना क्षेत्र की बसंता जहानाबाद पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह पर शुक्रवार की सुबह रास्ते के विवाद में हुए जानलेवा हमले ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. देखते-देखते दो गुटों में भारी तनाव हो गया.
सूचना के बाद पहुंची चार थानों की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ राशिद जमा, सदर एसडीओ रविंद्र कुमार एवं स्थानीय वीडियो श्रीनिवास व सीओ मुन्ना प्रसाद आदि ने मामले को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया. इस दौरान लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग के एक लाइन होटल पर मुखिया समर्थकों की घंटों भारी भीड़ जुटी रही. प्राप्त सूचनानुसार ढाई वर्ष पूर्व मुखिया अवधेश सिंह ने उस समय की मुखिया अपनी पत्नी अनिता देवी के कार्यकाल में बलुआ बसंता मल्ला टोली में ग्रामीणों की सहमति से उनकी जमीन में 16 सौ फुट सड़क का निर्माण कराया था. इसको लेकर हाल के पंचायत चुनाव में विवाद बढ़ गया था. इसे लेकर शुक्रवार की सुबह पूर्व मुखिया सत्यनारायण चौरसिया गुट के लोग, जिनकी जमीन उस रास्ते में पड़ती थी, कुदाल लेकर काटने लगे.
इसकी सूचना मिलने पर वर्तमान मुखिया अवधेश सिंह ने वहां पहुंच कर रोड काटने से लोगों को मना किया. इससे नाराज रामरति चौरसिया के पुत्र रविंद्र कुमार ने मुखिया पर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि हमले में मुखिया अवधेश सिंह बाल-बाल बचे, परंतु कुदाल के पास से नाक एवं गाल पर चोट लग गयी. इसका विरोध करने पर सड़क काट रहे दर्जन भर लोग मुखिया के साथ मारपीट करने को उतारू हो गये. इसके बाद मुखिया अवधेश सिंह घटनास्थल से निकल कर लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित अपने लाइन होटल पर आ गये. तबतक घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मुखिया समर्थकों की भीड़ लाइन होटल पर जुट गयी. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को लोगों ने दी.
इसके बाद एक बड़ी घटना के अंदेशे के तहत लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने जिले के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. तत्पश्चात मौके पर एसडीपीओ राशिद जमां, सदर एसडीओ रविंद्र कुमार एवं स्थानीय बीडीओ श्रीनिवास व सीओ मुन्ना प्रसाद व चार थानों की पुलिस पहुंच गई. जहां काफी मशक्कत के बाद मुखिया समर्थकों को शांत कराया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें