Advertisement
शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें खिलाड़ी
ट्रिपल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ चैनपुर(गुमला) : परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का एवं वीर शहीद नयमन कुजूर की स्मृति में आयोजित ट्रिपल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि चैनपुर थानेदार श्याम बिहारी मांझी व चैनपुर प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. थानेदार ने कहा कि […]
ट्रिपल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
चैनपुर(गुमला) : परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का एवं वीर शहीद नयमन कुजूर की स्मृति में आयोजित ट्रिपल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि चैनपुर थानेदार श्याम बिहारी मांझी व चैनपुर प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया.
थानेदार ने कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता से आप खिलाड़ियों को एक प्रेरणा मिलेगी. प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी आगे बढ़ सकते हैं. वीर शहीद नयमन कुजूर इस देश की खातिर अपनी शहादत दी. आज पूरा देश उनकी शहादत पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इससे पूर्व उदघाटन मैच चैनपुर बनाम झड़गाव के बीच खेला गया, जिसमें चैनपुर की टीम 2-1 से विजयी रही. दूसरा मैच बारवे उच्च विद्यालय चैनपुर बनाम बारडीह के बीच खेला गया, जिसमें बारवे की टीम 2-0 से विजयी रही. प्रतियोगिता में 52 टीम भाग ले रही है.
फाइनल मैच अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस तीन दिसंबर को खेला जायेगा. मौके पर रणधीर कुजूर , एफ्रेम टोप्पो, कमल केरकेट्टा, रवि गुप्ता, राजू झा, मुकेश कुमार, विनय नायक व संजय टोप्पो सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे. इधर, शहीदों के सम्मान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दिन परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पत्नी बलिमदना एक्का एवं उरी में शहीद नयमन कुजूर की पत्नी को खेल समिति सम्मानित करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement