10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

153 बंद समर्थकों ने दी गिरफ्तारी

रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में सीएनटी व सीपीटी एक्ट में हुए संशोधन को विधानसभा में पारित किये जाने के खिलाफ झारखंड बंद का व्यापक असर रहा. बंद समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद शहर की अनेक दुकानें खुल गयी. साथ ही शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों के लिए छोटे वाहन भी चलने लगे. […]

रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में सीएनटी व सीपीटी एक्ट में हुए संशोधन को विधानसभा में पारित किये जाने के खिलाफ झारखंड बंद का व्यापक असर रहा. बंद समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद शहर की अनेक दुकानें खुल गयी. साथ ही शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों के लिए छोटे वाहन भी चलने लगे. शुक्रवार की सुबह शहर के सुभाष चौक व टायर मोड़ स्थित पटेल चौक पर बंद समर्थकों ने सड़क जाम किया. इससे शहर में वाहन को आवागमन बाधित रहा. बंद समर्थकों ने शहर में जुलूस निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाये . बंद की वजह से लंबी दूरी के सवारी वाहन नहीं चले. लेकिन दिन ढलने के साथ ही हजारीबाग व रामगढ़ के लिए बसों का चलना प्रारंभ हो गया. बंद में कांग्रेस, झामुमो, भाकपा, माले, झाविमो, आदिवासी छात्र संघ के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे. रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में बंद शांतिपूर्ण रहा.
सुभाष चौक व पटेल चौक पर हुआ प्रदर्शन
बंद समर्थकों ने सुभाष चौक व पटेल चौक पर सड़क जाम कर दिया. सुभाष चौक पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, शहजादा अनवर, झावमो के गोविंद बेदिया, जिला कोषाध्यक्ष पंकज कुमार महतो, भाकपा के महेंद्र पाठक, झामुमो के अनमोल सिंह, कमरुद्दीन खान, महेंद्र मुंडा, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज मिश्रा, धीरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश यादव, शहजाद खान, अजमल हुसेन उर्फ साहेब, तारिक अनवर, उमेश सिंह, आदित्य सिंह, आदिवासी छात्र संघ के छोटेलाल करमाली, सुनील मुंडा,
पंचदेव करमाली, जगनारायण बेदिया, कयूम खान, मंगल सिंह ओहदार, बीएन ओहदार, पवन मुंडा, मदन करमाली, चंदन कुमार, विजय जायसवाल, नरेश मुंडा, किशन राम अकेला, अजीत गुप्ता, वसुध तिवारी, संतोष सोनी, अरुण राय, प्रेम साहू, बद्री विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. वहीं झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने पटेल चौक फोरलेन को जाम कर दिया. बंद के दौरान भुवनेश्वर महतो भुन्नु, चित्रगुप्त महतो, आशोक यादव, नसीम अहमद कुरैशी समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें