Advertisement
झूठ फैला रहे हैं मोदी : ममता
कोलकाता : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को उन्हें खराब नेता और बदतर प्रशासक तक कह डाला. उन्होंने कहा : वह (मोदी) झूठ फैला रहे हैं और आराम कर रहे हैं, जबकि आम आदमी कष्ट भुगत रहा है. मोदीजी ने सारी विश्वसनीयता खो दी […]
कोलकाता : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को उन्हें खराब नेता और बदतर प्रशासक तक कह डाला. उन्होंने कहा : वह (मोदी) झूठ फैला रहे हैं और आराम कर रहे हैं, जबकि आम आदमी कष्ट भुगत रहा है. मोदीजी ने सारी विश्वसनीयता खो दी है. वह एक खराब नेता और बदतर प्रशासक हैं. विपक्ष एकजुट है और आप बंटे हुए हैं. बता दें कि नोटबंदी मुद्दे पर मोदी सरकार पर विपक्षी हमले का नेतृत्व ममता बनर्जी कर रही हैं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने से 1.28 लाख करोड़ हमेशा के लिए गंवा दिये गये. उन्होंने यह बात एक शीर्ष शोध निकाय सीएमआइई के हवाले से कही. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मूडीज का कहना है कि बड़े नोटों पर प्रतिबंध से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होंगी. नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल का विरोध जारी रहेगा. सोमवार को तृणमूल की ओर से राज्यभर में आक्रोश दिवस मनाया जायेगा. कॉलेज स्क्वाॅयर से धर्मतल्ला तक रैली निकाली जायेगी. इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. तृणमूल प्रमुख 29 नवंबर को लखनऊ में और अगले दिन पटना में सभा को संबोधित करेंगी. बता दें कि नोटबंदी के खिलाफ बंगाल सीएम ने 23 नवंबर को दिल्ली में धरना दिया था. गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर नोटबंदी से होने वाली समस्या से अवगत कराया था.
राज्य में बंद की राजनीति बर्दाश्त नहीं : ममता
कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले का विरोध सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व विरोधी पार्टी वाममोरचा भी कर रही है. नोटबंदी पर जहां एक ओर वाममोरचा ने सोमवार यानी 28 नवंबर को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है तो वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी ने स्वयं को बंद से दूर कर लिया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से सभी कर्मचारियों को कार्यालय आने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है कि उक्त दिन अनुपस्थित रहनेवाले कर्मचारियों का वेतन काट लिया जायेगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि केंद्र सरकार के फैसले का तृणमूल कांग्रेस की सरकार विरोध कर रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम बंद का समर्थन करेंगे. हम लोगों के साथ हैं और उनकी परेशानियों को दूर करेंगे ना कि बंद बुला कर लोगों को और परेशान करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में बंद की राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जहां एक ओर उन्होंने राज्य के लोगों से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध तेज करने का आह्वान किया वहीं उन्होंने लोगों से बंद जैसे पाप को दूर भगाने की अपील की. उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकल कर इस बंद को विफल बनाने का आवेदन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement