कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बस में सवार अन्य यात्रियों के अनुसार खादगढ़ा स्टैंड से बस खुली थी. बस पर काफी सामान लदा हुआ था. म्यूजियम के पहले एक बाइक सवार व्यक्ति ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया. बस चालक सोरेन महतो ने उसे पास नहीं दिया और तेज रफ्तार में बस चलाने लगा. खेलगांव म्यूजियम के समीप स्थित मोड़ के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. यात्रियों के अनुसार सामान अधिक लोड होने के कारण बस पलट गयी. बस में करीब 20 यात्री सवार थे.
घटना के बाद कुछ यात्री बस से उतर कर चले गये. घायलों में बस का उप चालक राजू, चालक सोरेन महतो, खलासी चंद्रू मिश्रा, यात्री रामानंद प्रसाद, हीरा देवी और उसकी बेटी के अलावा अन्य लोगों का नाम शामिल है. घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर लिया है.