12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बानो में मलेरिया से तीन बच्चों की मौत

दोनों बहनें थीं परिवार की अन्य सदस्य भी पीड़ित हैं बानो : बानो प्रखंड के उन्नीकेल गांव के एक ही परिवार के दो सगी बहन के अलावा बुरुहोजर गांव का एक बालक की मौत मलेरिया से हो गयी. जानकारी के अनुसार बाबुलाल प्रधान उन्नीकेल की दो बेटी अगन्ती कुमारी 10 वर्ष व आशावंती कुमारी 8 […]

दोनों बहनें थीं
परिवार की अन्य सदस्य भी पीड़ित हैं
बानो : बानो प्रखंड के उन्नीकेल गांव के एक ही परिवार के दो सगी बहन के अलावा बुरुहोजर गांव का एक बालक की मौत मलेरिया से हो गयी. जानकारी के अनुसार बाबुलाल प्रधान उन्नीकेल की दो बेटी अगन्ती कुमारी 10 वर्ष व आशावंती कुमारी 8 वर्ष की मौत 23 नवंबर की शाम में हो गयी.
वहीं बुरुहोजर निवासी सुमित समद की मौत बुधवार की सुबह इलाज के दौरान बानो में हो गयी.उन्नीकेल निवासी बाबूलाल की दोनों बेटी को बुधवार की शाम को बानो अस्पताल लाया गया.जहां एक बेटी की मौत हो गयी. वहीं दूसरी बेटी की मौत रास्ते मे हो गयी.वहीं परिवार के मुखिया बाबूलाल प्रधान, मालती कुमारी, पार्वती देवी व पूनम कुमारी भी मलेरिया से पीड़ित हैं. चारों का इलाज बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बाबूलाल प्रधान ने बताया कि कुछ दिन से मलेरिया से पूरा परिवार पीड़ित था. उन्होंने बताया कि स्थानीय चिकित्सकों के यहां इलाज चल रहा था. डॉ कमलेश उरांव ने बताया कि दोनों लड़कियां मलेरिया से पीड़ित थीं तथा दोनों में खून की कमी भी थी. इधर बुरुहोजंर का सुमित समद उम्र लगभग 4 वर्ष की मौत भी मलेरिया से हो गयी. वह दो दिन से बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें