19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध पर निबंध लेखन मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृत

पटना : 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर राज्य भर में समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दिन सुबह में सभी जिलों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें जिला मुख्यालय स्थित स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. हाथों में बैनर और डिस्प्ले कार्ड रहेंगे, जिसमें शराबबंदी को लेकर नारे और स्लोगन लिखे होंगे. […]

पटना : 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर राज्य भर में समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दिन सुबह में सभी जिलों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें जिला मुख्यालय स्थित स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. हाथों में बैनर और डिस्प्ले कार्ड रहेंगे, जिसमें शराबबंदी को लेकर नारे और स्लोगन लिखे होंगे. मद्य निषेध दिवस पर पटना समेत सभी जिलों में गुरुवार को हाइस्कूल के बच्चों के बीच निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें हर जिले के सभी हाइस्कूलों के दो-दो छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
इनमें विजयी छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा. इस संबंध में निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों को निर्देश दे दिये थे. उन्होंने निर्देश दिया है कि पटना जिले के निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे, जबकि अन्य जिलों के विजयी प्रतिभागियों को जिले में होने वाली समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये, दूसरे स्थान वाले को 750 रुपये और तीसरे स्थान वाले को 500 रुपये तक की पुस्तक पुरस्कार के रूप में दी जायेगी. इन्हें पुरस्कार के रूप में नेशनल बुक ट्रस्ट से स्वतंत्रता संग्राम, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित या उनकी ओर से लिखित किताबें दी जायेंगी. जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. साथ ही मद्य निषेध के प्रचार-प्रसार के लिए अपने स्तर पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजितकर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें