18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर ने किया सूझबूझ से काम, टल गया एक बड़ा रेल हादसा

बिहटा/पटना : पांच दिन पहले कानपुर के पोखरायां में हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी. दानापुर मंडल के बिहटा स्टेशन के समीप 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस टूटे ट्रैक पर दौड़ गयी. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल […]

बिहटा/पटना : पांच दिन पहले कानपुर के पोखरायां में हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी. दानापुर मंडल के बिहटा स्टेशन के समीप 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस टूटे ट्रैक पर दौड़ गयी. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया और ट्रेन के सभी यात्री बाल-बाल बच गये.
दरअसल हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन बिहटा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 45 मिनट विलंब से अहले सुबह 3:23 बजे पहुंची. स्टेशन से मुगलसराय के लिए ट्रेन खुलने के बाद स्पीड पकड़ ही रही थी कि जबरदस्त झटका महसूस किया गया. जैसे ही झटका महसूस हुआ तो ड्राइवर ने सूझबूझ दिखते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर धीरे-धीरे गाड़ी रोकी.
इसके बाद ड्राइवर ने झटका वाले स्थान पर जाकर देखा, तो पाया कि ट्रैक पर दो से तीन इंच की दरार है. ट्रैक की दरार देख ड्राइवर के होश उड़ गये. उसने तत्काल इसकी सूचना बिहटा स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने मंडल कंट्रोल ऑफिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मंडल में हड़कंप मच गया. अानन-फानन में ट्रेन परिचालन बंद करते हुए रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. रेलमंडल के डीआरएम आरके झा ने बताया कि मामले में जांच टीम गठित कर दी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर अनदेखी करने वाले अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी.
डेढ़ घंटा में दुरुस्त किया गया ट्रैक
रेलवे ट्रैक क्रेक होने की सूचना जैसे ही रेलमंडल को मिली, तो तत्काल पीडब्लूआइ को घटना स्थल पर भेजा. घटनास्थल पर पहुंच कर पीडब्लूआइ ने ट्रैक की जांच करने के साथ साथ मरम्मत कार्य में जुट गया. इसके पहले हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को रवाना कर िदया गया, लेिकन मरम्मत कार्य के चलते अप लाइन पर ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया.
करीब डेढ़ घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को दुरुस्त करने के साथ साथ परिचालन बहाल किया गया. परिचालन बंद होने से बिहटा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12505 अप नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस 4:20 बजे से 5:13 तक खड़ी रही. इसके साथ ही बिहटा, दानापुर और नेऊरा स्टेशन पर अप लाइन की कई ट्रेनों को रोके रखा गया.
पटरी से उतरी मालगाड़ी कई गाड़ियां बाधित
पटना-मुगलसराय के रेलखंड की अप लाइन पर शाम 7:50 बजे आरा स्टेशन के समीप मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. इससे अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस कारण राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस रुकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें