Advertisement
पटना के चार बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों रुपये का कालाधन बरामद
पटना : शहर के चार बिल्डरों के यहां आयकर विभाग ने गुरुवार को सघन छापेमारी की. देर शाम को बिल्डरों के यहां शुरू हुए सर्च अभियान में कुल कितने की गड़बड़ी सामने आयी है, इसकी सटीक जानकारी नहीं हुई है. परंतु शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी सामने आयी है.बोरिंग रोड चौराहे के निकट […]
पटना : शहर के चार बिल्डरों के यहां आयकर विभाग ने गुरुवार को सघन छापेमारी की. देर शाम को बिल्डरों के यहां शुरू हुए सर्च अभियान में कुल कितने की गड़बड़ी सामने आयी है, इसकी सटीक जानकारी नहीं हुई है. परंतु शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी सामने आयी है.बोरिंग रोड चौराहे के निकट एक कॉमर्शियल कम्पलेक्स में बिल्डर अनु आनंद के कार्यालय से तीन लाख रुपये के नये नोट बरामद किये गये हैं.
सूत्रों के मुताबिक चारों बिल्डर के यहां दो तरह की गड़बड़ी मिली है. नोटबंदी के बाद ये लोग आम लोगों से 500 और हजार रुपये के पुराने नोटों में फ्लैट का एडवांस लेकर बुकिंग कर रहे थे. इसके अलावा ये लोग बड़े स्तर पर कमीशन लेकर पुराने नोटों को नयी करेंसी में बदल रहे थे. चारों बिल्डर अलग-अलग कमीशन रेट पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने में लगे थे. लोगों से 50 से 60 फीसदी कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदला जा रहा था. आयकर विभाग ने सभी बिल्डरों के खाते, बुकिंग रजिस्टर के अलावा तमाम बैंक एकाउंटों को खंगालने में जुटा है. बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित बिल्डर अनु आनंद के मुख्य कार्यालय से तीन लाख से ज्यादा के नये नोट भी बरामद किये गये हैं.
इतनी बड़ी संख्या में नये नोटों को रखने की फिलहाल मनाही है. इतनी बड़ी संख्या में नये नोटों की बरामदगी से यह स्पष्ट हो गया कि वह लोगों से पुराने नोटों को लेकर बदले में नये नोटों को दे रहा था. इतनी ज्यादा संख्या में नये नोट कहां से आये, इसकी पूछताछ भी आयकर अधिकारी कर रहे हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में पुराने नोट भी बरामद हुए हैं, जिसमें अधिकतर रुपये लोगों से फ्लैट बुकिंग के नाम पर एडवांस के रूप में लिये जा रहे थे. इनकी संख्या कितनी है, इसकी फिलहाल गिनती ही चल रही है. परंतु इसके करोड़ों में होने का अनुमान है. इसके अलावा एसके पुरी में विजन ग्रीन प्रोपर्टी के कार्यालय से भी काफी संख्या में पुराने नोट मिले हैं. इनकी गिनती चल रही है. आयकर विभाग शहर में चल रहे ब्लैक मनी को व्हाइट करने के बड़े ठिकानों को दबोचने का काम शुरू कर दिया है. इन बिल्डरों के यहां छापेमारी इसकी शुरुआत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement