आंदोलन . सीएनटी-एसपीटी एक्ट बिल पास होने का विरोध
Advertisement
आज बंद रहेगा जामताड़ा
आंदोलन . सीएनटी-एसपीटी एक्ट बिल पास होने का विरोध जामताड़ा : सीएनटी-एसपीटी बिल पास होने के विरोध में शुक्रवार को आहुत विपक्ष के सर्वदलीय के राज्य बंदी को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को दुमका रोड स्थित जेएमएम के पार्टी कार्यालय में विपक्ष के सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जेएमएम, कांग्रेस, झाविमो, राजद, […]
जामताड़ा : सीएनटी-एसपीटी बिल पास होने के विरोध में शुक्रवार को आहुत विपक्ष के सर्वदलीय के राज्य बंदी को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को दुमका रोड स्थित जेएमएम के पार्टी कार्यालय में विपक्ष के सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जेएमएम, कांग्रेस, झाविमो, राजद, सीपीआइ, जदयु के पदाधिकारी उपस्थित थे, बैठक में राज्य बंदी पर चर्चा किया गया. साथ ही कहा गया कि बंदी का खासा असर जामताड़ा जिला में भी रहेगा. सुबह से ही हजारों की संख्या में विभिन्न दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर जायेंगे. इस दौरान कहा गया कि बंदी के मद्देनजर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान भी बंद किया जायेगा.
साथ ही रेल चक्का जाम भी किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए जेएमएम के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने कहा कि शुक्रवार को पूरे राज्य में चक्का जाम किया जायेेेेगा. शुक्रवार सुबह से ही सभी दल के कार्यकर्ता जिले के विभिन्न मुख्य मोड़ पर सड़क जाम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के सभी व्यापारी से अनुरोध किया गया है कि 25 नवंबर को सभी अपने-अपने दुकान एवं अन्य संस्थान को बंद रखें. मौके पर जिला उपाध्यक्ष असित मंडल ने कहा कि रघुवर दास ने राज्य में काला बिल पास कर राज्य को आंदोलन की ओर धकेल दिया है.
यह बिल राज्य हित में नहीं है. इस बिल से राज्य के आदिवासी एवं मूल्यवासी को क्षति होगी और उनका जमीन छीना जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य के आदिवासी एवं मूलवासी वर्तमान सरकार को सबक सिखायेगी. मौके पर जेएमएम के वरीय नेता रविन्द्रनाथ दूबे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, झाविमो के जिलाध्यक्ष सुनिल हांसदा, अब्दुल मन्नान अंसारी, जीवेश्वर मिश्रा, चंचल राय, मुन्ना मुखर्जी, दिनेश यादव, सीपीआईएम के जिला सचिव लखन लाल मंडल, परिमल मरांडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अस्पताल, दवा दुकान, एंबुलेस छोड़ सभी कार्य रहेंगे बंद बैठक में मौजूद विपक्षी दलों के नेता.
विपक्ष एकजुट हैं, बंद को सफल बनायेंगे : इरफान
वहीं दूसरी ओर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने प्रसे विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधान सभा में भाजपा के द्वारा लिये गये फैसले एवं विधान सभा में सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट को पास करा लिये जाने के विरोध में इसे एक गंभीर परिणाम को संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार इस एक्ट को पास कराने के बाद झारखंड में झारखंडी एवं मूलवासियों को जो बेघर करने की कोशिश भाजपा ने की है. इसके गंभीर परिणाम को भुगतने के लिये सरकार तैयार रहे. 25 नवंबर को संपूर्ण राज्य बंद का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान विधायक ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि सभी एकजुट होकर उक्त बंदी को सफल बनाये.
पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी की पूरी
पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं रेल प्रबंधक के द्वारा भी पुरी तैयारी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा, विद्यासागर एवं चित्तरंजन स्टेशन पर काफी संख्या में आरपीएफ बल की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement