मरौना : थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगासिहौल गांव में करीब 60 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लाश मिलने की खबर को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने पहुंच कर जायजा लिया और लाश को कब्जे में ले लिया.
बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मंगासिहौल स्थित एक पेड़ के समीप एक लाश पड़ी है. प्रथम दृष्टया लाश को देखकर लगता है कि यह लाश किसी पागल व्यक्ति की है. उन्होंने बताया कि यूडी कांड संख्या- 02/016 दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. 72 घंटों के अंदर लाश के किसी दावेदार के नहीं पहुंचने की स्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.