19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव पहुंचे हिरण को लोगों ने मार डाला

शराब लाने के मामले में एक गिरफ्तार एक कार समेत 15 कार्टूनों में रखी 132 लीटर विदेशी शराब की गयी थी जब्त मधेपुरा : भर्राही ओपी अन्तर्गत मदनपुर गांव के समीप मंगलवार की रात बड़ी मात्रा में पकड़ी गयी शराब के मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. […]

शराब लाने के मामले में एक गिरफ्तार

एक कार समेत 15 कार्टूनों में रखी 132 लीटर विदेशी शराब की गयी थी जब्त
मधेपुरा : भर्राही ओपी अन्तर्गत मदनपुर गांव के समीप मंगलवार की रात बड़ी मात्रा में पकड़ी गयी शराब के मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पतरघट निवासी गुंजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि पुलिस ने एक कार समेत 15 कार्टूनों में रखी 132 लीटर विदेशी शराब जब्त की थी. इस मामले में सदर थाना में तीन व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. उसमें से गुरूवार को अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान में ने बताया कि मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब सहरसा की ओर जाने वाली है. सूचना मिलने पर एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया.
टीम में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, भर्राही ओपी अध्यक्ष प्रसुंजय कुमार व कमांडो दल को शामिल कर सड़क पर वाहनों की जांच शुरू की. इस क्रम में मुरलीगंज की ओर से आ रही सफेद रंग की आइ 20 कार को जब पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी लेकर भर्राही की ओर भाग निकला. पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा शुरू किया. पुलिस को पीछे आते देख मधुबन गांव के समीप कार को लॉक कर शराब तस्कर अपने दोनों साथी के साथ फरार हो गया. कार की जांच करने के बाद उसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मिली. छह काटून 180 एमएल आठ काटूर्न 375 एमएल, 750 एमएल का एक काटूर्न शराब कार के अंदर कपड़ा ढक कर छुपा कर रखा गया था. कुल 132 लीटर विदेशी शराब जिसमें रॉयलस्टेग, इंपीरियल ब्लू छत्तीसगढ निर्मित है. जबकि ब्लू रॉक झारखंड निर्मित है.
एसपी ने बताया था कि गाड़ी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो गाड़ी सहरसा जिले के बैजनाथपुर गांव निवासी दीपक पोद्दार की है. दीपक पोद्दार इससे पूर्व भी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था. एक बार पूर्व में भी शराब पकड़े जाने पर सके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है. इस बार जब्त अवैध शराब की खेप को लेकर दीपक पोद्दार के साथ पतरघट निवासी उसका भांजा गुंजन पोद्दार समेत गाड़ी के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें