कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की विभिन्न कमटियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक
Advertisement
संदर्भ : कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की विभिन्न कमटियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक जमशेदपुर/चाईबासा : दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व सभी कमेटियों के सदस्य अपना कार्य को पूरा कर लेंगे. समारोह के दिन निर्धारित समय पर सभी दीक्षांत मंडप में पहुंचेंगे. यह निर्देश कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने दिया है. गुरुवार को डॉ सिंह […]
जमशेदपुर/चाईबासा : दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व सभी कमेटियों के सदस्य अपना कार्य को पूरा कर लेंगे. समारोह के दिन निर्धारित समय पर सभी दीक्षांत मंडप में पहुंचेंगे. यह निर्देश कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने दिया है. गुरुवार को डॉ सिंह कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में विभिन्न कमेटी के सदस्य व विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कमेटियां अपनी जिम्मेदारी समझ कर कार्य करें. टीम भावना से जिम्मेदारियों को पूरा करें. साथ ही उन्होंने सदस्यों के साथ रोजाना बैठक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कमेटी को कोई परेशानी होती है,
तो संपर्क कर उसे दूर करें. कुलपति ने छात्र प्रतिनिधियों की भागीदारी की भी बात कही. उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधियों को भी समारोह के लिये जिम्मेदारी दी गयी है. वे अपनी जिम्मेदारी का सही से पालन कर विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह को सफल बनाने में योगदान करें. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, कुलसचिव डॉ एससी दास समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
कुलपति ने पंडाल का किया निरीक्षण
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने गुरुवार को टाटा कॉलेज में बन रहे दीक्षांत मंडप (पंडाल) का निरीक्षण किया. कुलपति ने कहा कि तय समय यानी 27 नवंबर को पंडाल का सभी कार्य पूरा हो जायेगा. पंडाल की क्षमता चार हजार लोगों के बैठने की है. विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक होगा.
कागजों पर चल रही ग्रामसभा, होगी कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement