17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपौली में बनेगा पारा मेडिकल संस्थान

पहल. 1.2 एकड़ में बनेगा जीएनएम स्कूल रुपौली में बनेगा पारा मेडिकल संस्थान एएनएम स्कूल के लिए भी अनुमंडलों में भूमि का हुआ चयन समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत रुपौली गांव में पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना होगी. इसको लेकर भूमि का चयन भी कर लिया गया है. सभी अनुमंडलों में एएनएम स्कूल […]

पहल. 1.2 एकड़ में बनेगा जीएनएम स्कूल

रुपौली में बनेगा पारा मेडिकल संस्थान
एएनएम स्कूल के लिए भी अनुमंडलों में भूमि का हुआ चयन
समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत रुपौली गांव में पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना होगी. इसको लेकर भूमि का चयन भी कर लिया गया है. सभी अनुमंडलों में एएनएम स्कूल भी खोले जाने हैं. इसमें समस्तीपुर अनुमंडल में पहले से ही एक सरकारी एवं एक निजी एएनएम स्कूल मौजूद हैं जबकि रोसड़ा, पटोरी एवं दलसिंहसराय प्रखंड के लिए भूमि का चयन किया गया है. चयनित भूमि का ब्योरा सरकार को भी भेज दिया गया है. समस्तीपुर में जीएएनएम स्कूल खोले जायेंगे जिसके लिये भी भूमि का चयन किया गया है.
बता दें कि सरायरंजन प्रखंड के रुपौली में ही मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाना है. इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है. मेडिकल कॉलेज के पास ही पारा मेडिकल संस्थान भी स्थापित किये जाने हैं. इसके तहत सरायरंजन प्रखंड के रुपौली में इसको लेकर भूमि का चयन किया है. सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि रुपौली बुजुर्ग के थाना नंबर 262, खाता नंबर 605 एवं खेसरा नंबर 3744 का चयन पारा
मेडिकल संस्थान के लिए किया गया है. इस संस्थान के निर्माण के लिए 0.75 एकड़ रकवा को चिहिन्त किया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में इसका निर्माण किया जाना है. हालांकि अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. जीएनएम स्कूल जिले में एक भी नहीं है. इसके लिये सरकार के निर्देश पर सरायरंजन प्रखंड के रुपौली में इसकी स्थापना को लेकर भूमि का चयन किया गया है. रुपौली के खाता नंबर 262, खेसरा नंबर 605 में इसका निर्माण होगा. 1.2 एकड़ में इसका निर्माण किया जायेगा. दूसरी ओर सरकार के सात निश्चय में शामिल अवसर बढे, आगे बढे के तहत सभी अनुमंडलों में एएनएम स्कूल भी खोले जाने हैं. इसी वित्तीय वर्ष में इसका निर्माण भी किया जाना है. बीएमएसआइसीएल के द्वारा इसको लेकर टेंडर भी निकाल दिया गया है. रोसड़ा में अनुमंडलीय अस्पताल कैंपस में 0.6 एकड़ में इसका निर्माण होगा जबकि दलसिंहसराय एवं पटोरी में भी इतने ही रकवा में अनुमंडलीय अस्पताल में इसका निर्माण किया जाना है. समस्तीपुर में पहले से ही सदर अस्पताल के बगल में पहले से सरकारी एएनएम स्कूल स्थापित है.जबकि एक निजी एएनएम स्कूल भी समस्तीपुर में संचालित हो रहे हैं. इसलिये फिलहाल यहां पर पर एएनएम स्कूल नहीं खोले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें