विरोध प्रदर्शन करते लाभुक.
Advertisement
डीलर के रवैये से परेशान लाभुकों ने मुखिया को घेरा
विरोध प्रदर्शन करते लाभुक. शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत के लाभुकों ने डीलर पर खाद्यान्न वितरण में धांधली करने का आरोप लगाते हुए पंचायत की मुखिया कामोदा देवी का घेराव किया. लाभुक मुखिया से धांधली पर रोक लगाने व प्रति माह खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. पंचायत के गौरा […]
शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत के लाभुकों ने डीलर पर खाद्यान्न वितरण में धांधली करने का आरोप लगाते हुए पंचायत की मुखिया कामोदा देवी का घेराव किया. लाभुक मुखिया से धांधली पर रोक लगाने व प्रति माह खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. पंचायत के गौरा गांव की लाभुक अमरूननिशां, शबनम, रुकैया खातून, समरूननिशां, खुशबूना आदि ने आरोप लगाया कि डीलर अक्तूबर का खाद्यान्न देकर कार्ड पर मई-जून का खाद्यान्न वितरण भी अंकित कर रहा है. यही नहीं अक्तूबर का चावल दिया गया और पैसा गेहूं का भी लिया गया. पिछले तीन माह से खाद्यान्न वितरण में धांधली की जा रही है. शिकायत के बाद भी स्थानीय पदाधिकारी जांच नहीं करते हैं.
इधर पंचायत की उपमुखिया अर्चना देवी ने गुरुवार को बीडीओ को आवेदन देकर डीलर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की. बता दें कि लाभुकों ने करीब 15 दिन पहले भी डीलर पर मनमानी व धांधली करने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन भी किया था.
कहती हैं मुखिया : मुखिया कामोदा देवी ने बताया कि शिकायत के बाद एमओ द्वारा जांच नहीं की जाती है. इस कारण डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली की जाती है और लाभुक खाद्यान्न से वंचित हो जाते हैं. मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जायेगी.
कहते हैं बीडीओ : बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि डीलर के खिलाफ लगातार धांधली की शिकायत मिल रही है. जांच करायी जायेगी. गड़बड़ी सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement