17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशन

सीवान : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रारूप का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 23 नवंबर को प्रकाशित कर दिया गया है. नये सिरे से बनायी गयी इस मतदाता सूची में 2015 की तुलना में करीब 1359 मतदाता कम हैं. 2015 तक कुल मतदाताओं की पुरानी संख्या करीब 19054 थी. नये सिरे से […]

सीवान : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रारूप का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 23 नवंबर को प्रकाशित कर दिया गया है. नये सिरे से बनायी गयी इस मतदाता सूची में 2015 की तुलना में करीब 1359 मतदाता कम हैं. 2015 तक कुल मतदाताओं की पुरानी संख्या करीब 19054 थी. नये सिरे से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बाद प्रारूप में कुल 17695 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं.

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद संशोधन, नाम हटाने व छूटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम 23 नवंबर से शुरू हो गया है. अगले माह पांच दिसंबर तक कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची के संबंध में दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप को सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदाताओं को देखने के लिए उपलब्ध कराने का आदेश तो दिया गया है, लेकिन दूसरे दिन तक न तो कहीं प्रारूप को डिसप्ले किया गया है और न नाम जोड़ने व संशोधन के लिए आवश्यक फॉर्म ही उपलब्ध है.

मतदान केंद्रों की बढ़ी संख्या : विगत सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में जिले में 15 मतदान केंद्र ही बनाये गये थे. नये प्रखंडों के बनने के बाद अब जिले में 15 से बढ़ा कर 19 मतदान केंद्रों की संख्या कर दी गयी है. जिले में जो चार नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उनमें लकड़ीनबीगंज, हसनपुरा, जीरादेई व नौतन प्रखंड शामिल हैं. इन चारों नये प्रखंडों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन का काम हो रहा है. नयी मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद सूची में कई तरह की गलतियां हैं. मतदाताओं की सबसे अधिक शिकायत सूची में गलत नाम होने की है. मतदाता सूची हिंदी में होने के बावजूद कई गलतियां हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं. जिन्होंने फॉर्म तो जमा किया है, लेकिन सूची में नाम जुड़ा ही नहीं. जिन लोगों के नाम गलत हैं, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? कर्मचारी सलाह दे रहे हैं कि फिर से फॉर्म जमा कीजिए. लेकिन, ऐसा होने से गलत नाम नहीं हटाने से फिर पहले वाली स्थिति आ जायेगी.

भाग संख्या प्रखंड का नाम नये मतदाता सूची प्रारूप में संख्या

60 सीवान सदर व नगर पर्षद क्षेत्र 3215

61 पचरुखी 611

62 हुसैनगंज 513

63 हसनपुरा 548

64 आंदर 747

65 जीरादेई 827

66 रघुनाथपुर 763

67 सिसवन 521

68 मैरवा 1397

69 नौतन 477

70 गुठनी 872

71 दरौली 780

72 बड़हिरया 1050

73 महाराजगंज 1417

74 दरौंदा 952

75 गोरेयाकोठी 964

76 बसंतपुर 556

77 लकड़ी नबीगंज 448

78 भगवानपुर हाट 1037

पांच तक संशोधन के लिए दे सकते हैं आवेदन

सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. जिन लोगों ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र जमा किया था, वे अपने संबंधित प्रखंडों में जाकर सूची को देख सकते हैं. सूची में दर्ज नाम में अगर किसी प्रकार की गलती है, तो पांच दिसंबर तक अपने संबंधित प्रखंडों में संशोधन कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इस दौरान योग्य व्यक्तियों का सूची में नाम जोड़ने के भी आवेदन लिये जा रहे हैं.

श्रीनिवास, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें