गया : मगध प्रमंडल आयुक्त लियान कुंगा ने मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में रिक्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली एक महीने के भीतर करने का आदेश दिया है. इसके बाद ही काॅलेज प्रशासन ने इन पदों पर बहाली के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को मगध मेडिकल काॅलेज के प्रशासनिक प्रभारी किशोरी मोहन प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आयुक्त के निर्देश पर उन पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. इसके लिए सूचना व जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखा जा चुका है.
एक सप्ताह के भीतर विज्ञापन प्रकाशित कर बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. राज्य सरकार द्वारा तय नियमों के ही अनुसार सभी चतुर्थवर्गीय कर्मियों की बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक या समकक्ष ही होगी.
50 नंबर पर तय होगा कट आॅफ
श्री प्रसाद ने बताया कि बहाली प्रकिया के दौरान 50 नंबर पर कट आॅफ तैयार किया जायेगा. इसमें 15 अंक अभ्यर्थी के मैट्रिक में प्राप्त अंक के आधार पर होंगे. 10 अंक उसके अनुभव व शेष 25 अंक साक्षात्कार के माध्यम से तय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए इस बार चयन समिति में डीएम या प्रमंडल आयुक्त के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे. उन्होंने कहा कि पिछली बार कुल 58 सीटों के लिए बहाली हुई थी लेकिन इस बार संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई पद खाली भी हुए हैं.
आयुक्त के आदेश पर रद्द हुई थी बहाली : गौरतलब है कि जुलाई में मगध मेडिकल काॅलेज के विभिन्न 58 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली हुई थी. लेकिन इसमें कई पदों को नॉन मैट्रिक श्रेणी में रखा गया था. अभ्यर्थियों ने बाद में इस पर आपत्ति दर्ज कर मगध प्रमंडल आयुक्त के पास शिकायत की. इसके बाद 19 नवंबर को आयुक्त लियान कुंगा ने अपने कार्यालय में एक बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने सभी पक्षों को सुनने के बाद एस बहाली को रद्द कर नये सिरे से बहाली शुरू करने का निर्देश दे दिया.