आद्रा मंडल के प्रतिभागियों को शास्त्रीय संगीत में प्रथम, एकल शास्त्रीय नृत्य में प्रथम, समूह नृत्य में द्वितीय तथा तृतीय, वाद्य संगीत में द्वितीय, कंठ संगीत में तृतीय तथा ड्रामा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने कला का प्रदर्शन कर किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मंडल रेल प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से कलाकारों की प्रतिभा में निखार आता है. मौके पर दर्जनों रेल अधिकारी मौजूद थे.
अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आद्रा मंडल ने जीते सात पदक
भोजुडीह : आद्रा नार्थ इंस्टिट्यूट में अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुआ. इसमें आद्रा मंडल ने सात, खड़गपुर मंडल ने पांच, खड़गपुर वर्कशॉप ने चार तथा गार्डन रीच ने पांच पदक जीते. तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया था. आद्रा मंडल के प्रतिभागियों को शास्त्रीय संगीत में […]
भोजुडीह : आद्रा नार्थ इंस्टिट्यूट में अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुआ. इसमें आद्रा मंडल ने सात, खड़गपुर मंडल ने पांच, खड़गपुर वर्कशॉप ने चार तथा गार्डन रीच ने पांच पदक जीते. तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement