25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल, हेमंत ने दिया रघुवर काे हाैसला : माले

रांची़ : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव मंडल ने 25 नवंबर को बुलाये गये झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन तथा सदन के बाहर इसका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ बंदी बुलायी गयी है. कहा गया है कि पार्टी की सभी इकाई […]

रांची़ : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव मंडल ने 25 नवंबर को बुलाये गये झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन तथा सदन के बाहर इसका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ बंदी बुलायी गयी है. कहा गया है कि पार्टी की सभी इकाई शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में झंडा-बैनर के साथ सड़कों पर उतरे और बंद को सफल करे.
किसी के साथ बंद नहीं करेगा माले : भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद तथा विधायक राजकुमार यादव ने कहा है कि 25 का झारखंड बंद माले किसी के साथ नहीं, बल्कि स्वतंत्र रूप से करेगा. पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस-वार्ता में नेताद्वय ने कहा कि पूर्व में बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन की सरकारों ने जिस तरीके से इन कानूनों के साथ छेड़छाड़ की थी, उसी से रघुवर शासन का हौसला बढ़ा है. जबकि माले ने हमेशा इसका विरोध किया है. इसलिए शुक्रवार के सरकार विरोधी बंद में वह स्वतंत्र रूप से उतरेगी.
सीएम का पुतला फूंका : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ वामदलों ने अलबर्ट एक्का चौक पर गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि उक्त दोनों कानून झारखंड की आत्मा है तथा इसमें किसी तरह का बदलाव बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
बंद का किया समर्थन
रांची. आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय समिति की बैठक गुरुवार को डिप्टीपाड़ा स्थित कार्यालय में हुई. मौके पर सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आहूत विपक्ष के बंद का समर्थन किया गया. साथ ही आदिवासी छात्र संघ के सभी जिला अध्यक्षों को भी बंद का समर्थन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सुशील उरांव, निर्मल उरांव, संजय महली, राजीव भगत, आजाद उरांव, अनूप टोप्पो, अरविंद, मिथुन, पंकज उरांव, सुशील पाहन, गीतांजलि, सुषमा, रेणु, मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें