बुधवार की देर रात को पुलिस ने 50 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह घटना कालियाचक थाना के नया ग्राम इलाके की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम हजरूल शेख है. उसके पास से 1000 रुपये के पुराने जाली नोट बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर नया ग्राम इलाके में स्थित आरोपी के घर में अभियान चलाया गया. उसके बिस्तर के नीचे से 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये गये. पुलिस ने बताया है कि वह काफी दिनों से जाली नोटों के बारोबार में सक्रिय था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. वह काफी दिनों से फरार था. पुलिस को उसके घर वापस आने की जानकारी मिली. उसके बाद ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इसी दौरान 50 हजार के नकली नोट भी बरामद कर लिये गये. कालियाचक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.