Advertisement
डामरा में ड्रॉपआउट रोकने में मिली सफलता
आसनसोल : वार्ड 87 स्थित विधान श्रृति शिक्षा निकेतन स्कूल डामरा के एससी/एसटी स्टूडेंट्सों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये गये. आसनसोल नगर निगम प्रशासन तथा महकमा शासक के सौजन्य से स्कूल के 570 छात्रों को प्रमाण पत्र मिला. मेयर जितेन्द्र तिवारी, डिप्टी मजिस्ट्रेट दीपेन्दु मजूमदार, एडीआइ अजय पाल उपस्थित थे. इस मौके पर आयोजित […]
आसनसोल : वार्ड 87 स्थित विधान श्रृति शिक्षा निकेतन स्कूल डामरा के एससी/एसटी स्टूडेंट्सों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये गये. आसनसोल नगर निगम प्रशासन तथा महकमा शासक के सौजन्य से स्कूल के 570 छात्रों को प्रमाण पत्र मिला. मेयर जितेन्द्र तिवारी, डिप्टी मजिस्ट्रेट दीपेन्दु मजूमदार, एडीआइ अजय पाल उपस्थित थे.
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि एससी, एसटी के प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण स्टूडेंट्सों को काफी परेशानी हो रही थी. इसकी सूचना मिलने पर महकमा शासक की पहल पर इन्हें जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया. इससे एससी, एसटी छात्रों को छात्र जीवन तथा भविष्य में कैरियर बनाने में काफी सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि इस इलाके के स्कूलों में पहले ड्रॉप आउट की संख्या काफी अदिक थी. लेकिन तत्कालीन माकपा सरकार या उनके नेताओं ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की. इस कारण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाते थे. उन्होंने कहा कि स्कूलों में ड्रॉप आउट कम करने के लिए छात्रों को काफी प्रोत्साहित किया गया. कई जरूरतमंद छात्रों को साइकिल उपलब्ध करायी गयी. टेस्ट पेपर दिये गये. जरूरतमंदों के बीच कपड़ों व पठन सामग्रियों का वितरण किया गया. इसके बाद स्थिति में काफी बदलाव हुआ. राज्य सरकार के स्तर से साइकिल वितरण, कन्या श्री तथा अन्य योजनाओं के लागू किये जाने के बाद सभी बच्चे मुख्य धारा में शामिल हो गये हैं.
मौके पर एससी, एसटी अधिकारी किशोर मराण्डी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक परेश नाथ गांधी, शिक्षक सुमित राय, शुभ्रसाची दत्त, तापस भट्टाचार्या, रिदय गोराई, दिप्ती सुधा सरकार, रुप कुमार मंडल, काकुली वर्णवाल, सुब्रत चौधरी सीमा दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement