Advertisement
सीएनटी में संशोधन के खिलाफ झारखंड बंद आज
बंद के दौरान आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है रामगढ़. भाकपा जिला कार्यालय में 24 नवंबर को विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने की. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने तानाशाही रवैया कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया है. इसके विरोध में विपक्षी दलों […]
बंद के दौरान आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है
रामगढ़. भाकपा जिला कार्यालय में 24 नवंबर को विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने की. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने तानाशाही रवैया कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया है. इसके विरोध में विपक्षी दलों ने एकजुटता के साथ इसका विरोध करने का निर्णय लिया है. 25 नवंबर को इसके विरोध में झारखंड बंद रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार कारपोरेट घरानों की कठपुतली है.
बंद के दौरान आवश्यक सेवा दवा, प्रेस को मुक्त रखा गया है. बैठक में सीपीआइ के महेंद्र पाठक, झामुमो के अनमोल सिंह, महेंद्र मुंडा, सुदर्शन महतो, किशन राम अकेला, सीपीएम के राजू चंदेल, झाविमो के विजय जायसवाल, आदिवासी छात्र संघ के सुनील मुंडा, छोटेलाल करमाली, पंचम करमाली, विजय कश्यप, जगनारायण बेदिया, सुभाष उरांव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement