17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले रामदेव, जो कमायेंगे उसे नेपाल में ही लगायेंगे

परसौनी में पतंजलि इंडस्ट्रीज का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटनएक साल में दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगारवीरगंज में पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर शुरूनेपाल में आयुर्वेद रिसर्च सेंटर खोलेंगे योग गुरुरक्सौल : नेपाल में नया इतिहास लिखे जाने का दौर चल रहा है. आर्थिक समृद्धि व राजनीतिक उन्नति के बल पर इस इतिहास को और […]

परसौनी में पतंजलि इंडस्ट्रीज का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन
एक साल में दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
वीरगंज में पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर शुरू
नेपाल में आयुर्वेद रिसर्च सेंटर खोलेंगे योग गुरु


रक्सौल :
नेपाल में नया इतिहास लिखे जाने का दौर चल रहा है. आर्थिक समृद्धि व राजनीतिक उन्नति के बल पर इस इतिहास को और मजबूत बनाया जा सकता है. इंडस्ट्रीज के माध्यम से नेपाल में जो भी कमायेंगे वह नेपाल की उन्नति में खर्च करेंगे. हमारा उद्देश्य समाज से आर्थिक और सामाजिक विषमता दूर करने की है. यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने बारा जिले के परसौनी में पतंजलि इंडस्ट्रीज की इकाई के उद‍्घाटन के बाद यह बात कही.

उन्होंने कहा कि परसौनी यूनिट में एक साल के अंदर दो हजार लोगों को नौकरी मिलेगी. इसमें 20 हजार से 50 लाख तक महीना पानेवाले कर्मी होंगे. हमने लक्ष्य रखा है कि अगले पांच साल में दस हजार लोगों को डायरेक्ट रोजगार दें. इंडस्ट्रीज के माध्यम से नेपाल में जो भी कमायेंगे वह नेपाल की उन्नति में खर्च करेंगे. हमारा उद्देश्य समाज से आर्थिक और सामाजिक विषमता दूर करने की है. इसके लिए काठमांडू में आयुर्वेद कॉलेज की स्थापना की गयी है. हम शीघ्र ही नेपाल में विश्व स्तर के विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे. आयुर्वेद पर रिसर्च सेंटर बनायेंगे.

रामदेव ने कहा नेपाल समृद्ध व गौरवशाली बने, इसके लिए नेपालियों को मिल कर काम करना होगा. कहा कि संन्यासी किसी एक देश का नागरिक नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक है. हम जो कमाई करते हैं वह भलाई के लिए करते हैं. नेपाल से कमा कर एक भी पैसा भारत नहीं जायेगा. भारत से रुपया लाकर नेपाल की तरक्की में योगदान देंगे.

युगों से है भारत-नेपाल संबंध : भंडारी
भारत व नेपाल का रिश्ता युगों से है. योग से यह रिश्ता और मजबूत होगा. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने बारा जिले के परसौनी में पतंजलि इंडस्ट्रीज की इकाई के उद‍्घाटन के बाद यह बात कही. उन्होंने कहा कि नेपाल में जड़ी-बूटी का भंडार है. पतंजलि नेपाल में उद्योग लगाती है, तो इससे नेपाल के लोगों को आर्थिक व शारीरिक लाभ होगा. उन्होंने बाबा रामदेव व पतंजलि के कार्यकारी निदेशक आचार्य बालकृष्ण को बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा कि इन लोगों ने यह घोषणा की है कि उद्योग के माध्यम से नेपाल में जो भी कमायेंगे उसे नेपाल में ही लगायेंगे. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नेपाल भ्रमण से दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती आयी है.

योग विज्ञान शिविर शुरू
इससे पूर्व राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने वीरगंज में चलनेवाले पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर का दीप जला कर उद‍्घाटन किया. इस दौरान नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत रे व नेपाल में रूस के राजदूत के साथ नेपाल सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. मौके पर आयोजक समिति के विजय सरावगी, अशोक वैद्य, मनोज उपाध्याय, कृषि मंत्री रविंद्र चौधरी, पतंजलि उद्योग नेपाल के डॉ उपेंद्र महतो सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें