नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के फैसले पर आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कई सवाल उठाये. उन्होंने कहा नोटबंदी के फैसले से आम आदमी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि इस फैसले का अंतिम परिणाम क्या आयेगा.डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 दिन इंतजारकरने की बात कहरहे हैं, लेकिन गरीब वर्ग के लिए यह घातक हो सकता है. डॉ मनमोहन सिंह ने आशंका जतायी कि इस फैसले से हमारी जीडीपी दो प्रतिशत तक नीचे जा सकती है.
डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद कतार में 60 से 65 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी मदद व्यावहारिक रास्ता तलाशने में मदद करेंगे, ताकि आम आदमी को राहत मिल सके.
उन्होंने कहा कि इसे लागू करने में बड़े स्तर पर कुप्रबंधन हुआ है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कॉपरेटिव बैंक बड़ी संख्या में काम करते हैं, जो आॅपरेटिंग स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ रचनात्मक प्रस्ताव लेकर सामने आयें कि हम इस फैसले को कैसे लागू करेंगे. डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायतों पर गौर करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.