नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर युवराज सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचें और उन्हें अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया. युवराज के निजी प्रबंधक अनीश गौतम ने इंस्टाग्राम पर युवराज और उनकी मां शबनम की संसद में एक फोटो को रिपोस्ट कर यह जानकारी दी.
युवराज अभिनेत्री हैजल कीच के साथ 30 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधेंगे. इसके बाद दोनों गोवा में दो दिसंबर को एक बार फिर शादी करेंगे. दिल्ली में भव्य स्तर पर पांच और सात दिसंबर को संगीत और रिसेप्शन की तैयारियां की गयी हैं.युवराज और हैजल की शादी को ‘युवराज- हेजेल प्रीमियर लीग’ नाम दिया गया है.युवराज सिंह के साथ उनकी मां शबनम सिंह भी मौजूद थीं.
Delhi: Cricketer Yuvraj Singh reached Parliament to meet PM Narendra Modi pic.twitter.com/cVj1LYXthS
— ANI (@ANI) November 24, 2016
गौरतलब है कि 30 नंवबर को युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजेल कीच से शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी सिख और हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली है. जिसके बाद रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की जायेगी. युवराज की शादी का कार्ड उनकी मां शबनम सिंह के नाम से छपा है. कैंसर से उबरने के बाद अब युवराज बॉलीवुड एक्सट्रेस हेजेल कीच से शादी करने जा रहे हैं.