‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘2.0’ को लेकर लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उन्हें मेकअप करने में लगभग 3 घंटे लग जाते थे. यह फिल्म ‘रोबोट’ की सीक्वल है जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
Advertisement
”2.0” के लिए अक्षय को मेकअप करने में लगते थे इतने घंटे, जानकर चौंक जायेंगे आप
‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘2.0’ को लेकर लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उन्हें मेकअप करने में लगभग 3 घंटे लग जाते थे. यह फिल्म ‘रोबोट’ की सीक्वल है जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अक्षय इस फिल्म में खलनायक की […]
अक्षय इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे. अक्षय ने इससे पहले भी विलेन का किरदार निभाया है लेकिन यह खास है, क्योंकि इसमें वे सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम रहे हैं और वे भी सुपर विलेन होंगे. उनका फर्स्टलुक रिलीज हो चुका है जिसमें वे बेहद डरावने नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने अपने गेटअप को मेकअप के बारे में बात करते हुए कहा,’ मैंने पिछले 25 सालों से जितना मेकअप नहीं किया उतना मेकअप मुझे बस इस एक फिल्म के लिए करना पड़ा.’ उन्होंने आगे बताया जब वो इस फिल्म के लिए मेकअप करवा रहे होते थे तो उन्हें धैर्य के साथ कुर्सी में बैठना पड़ता था क्योंकि लगभग 3 घंटों तक मेकअप होता था.
अक्षय ने आगे बताया इस दौरान उन्हें सीरीयल्स और फिल्में देखने की आदत हो गई थी. उन्होंने कई फिल्में देख डाली क्योंकि उन्हें मेकअप कराने और उतारने में लगभग 4 घंटे लग जाते थे. अक्षय इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं क्योंकि वो पहली बार रजनीकांत के साथ काम करने कर रहे हैं. ‘2.0’ अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement