13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद के शव से बर्बरता का बदला : भारत के जवाब से हिल उठा पाकिस्तान

श्रीनगर : भारतीय सेना ने अपने तीन जवनों की शहादत और एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने की घटना के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बुधवार को भारतीय सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में अपने तोपखानों के मुंह खोल कर पाक सेना के सैकड़ों सैन्य ठिकानों को […]

श्रीनगर : भारतीय सेना ने अपने तीन जवनों की शहादत और एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने की घटना के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बुधवार को भारतीय सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में अपने तोपखानों के मुंह खोल कर पाक सेना के सैकड़ों सैन्य ठिकानों को गोलों से पाट दिया. सूत्रों के मुताबिक, गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन समेत तीन सैनिक मारे गये हैं. पाक के करीब 20 पाक और दर्जन भर फारवर्ड पोस्ट नेस्तनाबूत हो गये हैं. इसके अलावा पीओके में चार नागरिक भी मारे गये हैं.

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, 2003 के बाद सेना का यह सबसे बड़ा पलटवार है. भारत ने मच्छेल सेक्टर में सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है. अपने जवानों पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने इसका ‘भारी प्रतिशोध’ लेने का संकल्प लिया था. भारतीय सेना ने केल, पुंछ, राजौरी और मच्छेल समेत कई सेक्टरों से पाक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का मोर्चा खोला है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर तोपखानों, 120 एमएम के भारी मोर्टार और मशीनगनों से गोलाबारी की. उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के मच्छेल सेक्टर में मंगलवार को हुए हमले के प्रतिकार में सेना ने बुधवार को एलओसी पर जवाबी कार्रवाई की.

डीजीएमओ वार्ता का अनुरोध : भारत की जवाबी कार्रवाई से बैकफुट पर आये पाक ने भारत के सामने डीजीएमओ स्तर की बातचीत का प्रस्ताव रखा. भारत के डीजीएमओ रणबीर सिंह और पाकिस्तान के समकक्ष अधिकारी के बीच बुधवार की शाम हॉटलाइन चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच बातचीत, सीमा पर हो रही गोलाबारी व रिश्तों में फैले तनाव पर केंद्रित थी. पाकिस्तान की ओर से अपने नागरिकों के मारे जाने का मामला उठाया गया तो भारत ने अफसोस जताते हुए कहा कि जबतक आपकी ओर से सीजफायर का उल्लंघन होता रहेगा हम खामोश नहीं बैठेंगे. आतंकि गतिविधियों को पाकिस्तान से भारत ने खत्म करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें