11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोमर प्रकरण : 10500 पन्नों में दाखिल होगा चार्जशीट

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है. तोमर मामले में साढ़े दस हजार पन्नों में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी […]

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है. तोमर मामले में साढ़े दस हजार पन्नों में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट की फाइल विवि के रजिस्ट्रार व कुलपति को दिखायी. फाइल में अंकित विवि व वीएनएस लॉ कॉलेज के कर्मचारियों के नामों से अवगत कराया. विवि प्रशासन से उन नामों पर सहमति मांगी. दिल्ली पुलिस ने तोमर मामले में विवि के पूर्व रजिस्ट्रार

तोमर प्रकरण : 10500 पन्नों…
व वीएनएस लॉ कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ आरके मिश्रा से पूछताछ की. विवि के 14 कर्मियों के अलावा और कई कर्मचारी के नाम दिल्ली पुलिस के पास है. इन पर भी चार्जशीट दाखिल किया जा सकता है. बुधवार को दिल्ली पुलिस चार्जशीट को लेकर अंतिम राय-मशविरा करने के बाद मुंगेर के लिए रवाना हो गयी.
तोमर प्रकरण में पांचवीं बार दिल्ली के हौज खास एसएचओ सत्येंद्र संगवान के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम तिलकामांझी भागलपुर विवि मंगलवार को पहुंची थी. बुधवार को दिल्ली पुलिस सुबह 11 बजे ही रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गयी. चार्जशीट दाखिल करने को लेकर घंटों विचार किया. फिर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कुलपति से उनके कार्यालय में मुलाकात की. तोमर प्रकरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली जाने के बाद तोमर मामले से जुड़े विवि व वीएनएस लॉ कॉलेज के पूर्व व वर्तमान कर्मचारी पर चार्जशीट दाखिल किया जायेगा. दिल्ली से आये पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विवि से मिले 14 कर्मचारियों के नाम के अलावा पांच और नाम उनके पास है. सभी पर चार्जशीट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चार्जशीट दाखिल करने के लिए दिल्ली पुलिस को अब किसी से अनुमति की जरूरत नहीं है. फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस के पास सारे साक्ष्य उपलब्ध है.
इधर, विवि में चर्चा है कि इस बार दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपित कर्मचारियों को नहीं बुलाया. गुप्त तरीके से काम कर रवाना हो गयी. कर्मचारियों का नाम व घर का पुख्ता पता साथ लेकर गयी है. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि राजभवन के बिना अनुमति के दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकती है, न ही गिरफ्तारी. सरकार कर्मचारी होने के नाते राजभवन से अनुमति लेना जरूरी है. हालांकि राजभवन को तोमर से जुड़े सारे मामलों की सूचना लिखित में पहले ही भेज दी गयी है.
दिल्ली पुलिस ने दूसरे दिन भी रजिस्ट्रार व कुलपति से घंटों ली जानकारी
विवि के पूर्व रजिस्ट्रार व वीएनएस लॉ कॉलेज मुंगेर के वर्तमान प्राचार्य से भी पूछताछ
बुधवार की शाम दिल्ली पुलिस मुंगेर के लिए रवाना हो गयी
एक माह के अंदर दाखिल
होगा चार्जशीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें