चाईबासा : मैगनेटिक चिकित्सा उपकरण बनाने वाली एक कंपनी ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी बिनोद सिन्हा के पिता अखिलेश सिन्हा से दस लाख रुपये ठग लिये. अखिलेश सिन्हा ने कंपनी के खिलाफ न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आसनसोल की कंपनी कर्तव्य विनमय मैगनेटिक चिकित्सा उपकरण बनाती है.
इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए उन्होंने कंपनी के प्रोपराइटर दिलीप प्रसाद को दस लाख रुपये दिये. हालांकि बाद में कंपनी उन्हें फेंचाइजी देने से मुकर गयी. इसके बाद उन्होंने पैसे के लिए तगादा शुरू किया. इस बीच कंपनी ने उन्हें 2.06 लाख रुपये के पांच चेक दिये, जो बाउंस हो गया. उन्होंने कंपनी को इसकी जानकारी दी. वहीं फिर पैसे की मांग की, तो वे टालमटोल करने लगे.