बेतिया : नोटबंदी के तीसरे सप्ताह में यूं तो बैंकों में लग नेवाली भीड़ में कमी नजर आ रही है. लेकिन एटीएम का दर्द अभी भी थम नही रहा है. लोग सुबह शाम दोपहर अपनेसारे कार्य ताख पर रख एटीएम की लाइन में लगे रहने को मजबूर है. जिले का एक भी एटीएम अबतक नये नोटों के अनुकूल नहीं बन पाया है. इसकी वजह से बैंकों को भी एटीएम में 100 के नोट भरने की मजबूरी है.
Advertisement
बड़े नोटों की वजह से हो लोगों को रही परेशानी
बेतिया : नोटबंदी के तीसरे सप्ताह में यूं तो बैंकों में लग नेवाली भीड़ में कमी नजर आ रही है. लेकिन एटीएम का दर्द अभी भी थम नही रहा है. लोग सुबह शाम दोपहर अपनेसारे कार्य ताख पर रख एटीएम की लाइन में लगे रहने को मजबूर है. जिले का एक भी एटीएम अबतक नये […]
100 का नोट सीमित मात्रा में एटीएम में डाला जा सकता है, जो डालने के कुछ देर बाद ही खत्म हो जा रहा है. इसकी वजह से एटीएमकी कतारे कम नही हो पा रही है. उधर 500 के नोट नही पहुचने से लेन देन के साथ छुट्टी कीसमस्या विकराल होती जा रही है. बुधवार के दिन भी लोग बैंको में लेन देन को लेकर कतारबद्ध रहे. हालाकि बैंकों की अपेक्षा कतारों की लंबाई एटीएम में ज्यादा दिखी.
छोटे नोट बाजार में नही पहुंचने से बढ़ी परेशानी : नोटबंदी के बाद पिछले दो सप्ताह में बैंको से करोड़ों रुपये के छोटे नोटों की बदली की गयी़ वहीं खातो के माध्यम से भी छोटे नोटों की ही निकासी हो रही है. लेकिन छोटे नोट मिलने के बाद भी लोग उसे खर्च करने के बजाय घरो में रख रहे है। इसकी वजह से बाजार में छोटे नोट नही पहुंच रहे हैं़ जिससे कारोबार पर प्रभाव पड़ रहा है.
पुराने बड़े नोट खपाने के माध्यम बने ट्रांसपोर्टर : नोटबंदी के बाद पेट्रोल पंपो पर पुराने बड़ेनोटो के लेने के आदेश का लाभ भले ही आमलोगों को मिले या नहीं मिले.लेकिन इसका फायदा ट्रांसपोर्टर बखूबी उठा रहे हैं.
बताते है कि जिले के किसी भी मार्ग में परिचालित होनेवाले बड़े या छोटे वाहन के कंडक्टर यात्रियों से पुराने बड़े नोट तो नहीं ले रहे हैं ़
लेकिन पेट्रोल पंपों पर जैसे ही उनके वाहन डीजल लेने के लिए रुकते है वैसे ही कंडक्टर के पॉकेट से बड़े-पुराने नोट ही 500 या 1000 के निकल रहे है. जानकारों का कहना है कि कालाधान रखनेवाले कतिपय लोग इनके माध्यम से अपना बड़ा पुराना नोट छोटे नोटों में बदल रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement