शेखपुरा : नोटबंदी के बाद बैंक कर्मियों द्वारा अमान्य नोटों को बैंक में जमा करने के मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मोरचा खोल दिया है. पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने इस मामले में दोषी बैंक कर्मी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है, ताकि रुपयों के फेयर एंड लवली कार्यक्रम को रोका जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में एसबीआइ कृषि शाखा के प्रबंधक तो मात्र एक बानगी है. यह काला खेल जिले में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
बैंक द्वारा 27 लाख रुपये जैसे बड़े रकम के एकमुश्त जमा करने के मामले में बैंक कर्मी सीधे आरोप के घेरे में हैं. उन्होंने बताया कि जिले में इस तरह का मामला सामने आने के बाद सीपीआइ ने कार्यकारिणी की बैठक बुला कर इस समस्या पर गहन विचार-विमर्श किया तथा एक प्रस्ताव पारित कर इस संबंध में जिलाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. साथ ही प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर पार्टी द्वारा सड़क पर आकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.